26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर पालिका की अनदेखी का महिला पार्षद ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हो गया वीडियो

महिला पार्षद को सफाई करने की नौबत इसलिए आन पड़ी है क्योंकि, बिजुरी नगर पालिका द्वारा बीते कई दिनों से वार्ड की सफाई नहीं कराई जा रही थी।

2 min read
Google source verification
female counselor cleaing ward

नगर पालिका की अनदेखी का महिला पार्षद ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हो गया वीडियो

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सबसे धनी नगर पालिका मानी जाने वाली बिजुरी की महिला पार्षद द्वारा अपने वार्ड इलाके में कचरा उठाते और सफाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, महिला पार्षद को सफाई करने की नौबत इसलिए आन पड़ी है क्योंकि, बिजुरी नगर पालिका द्वारा बीते कई दिनों से वार्ड की सफाई नहीं कराई जा रही थी। ऐसे में प्रशासन को समझाइश के तमाम हथकंडे अपनाने के बाद अब उन्होंने खुद ही पार्षद की सफाई की जिम्मा अपने कांधों पर ले लिया।


मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पास जमा हुए कचरे को नगर पालिका द्वारा बीते कई दिनों से नहीं उठाया जा रहा था। इसे लेकर वार्ड के लोग लंबे समय से पार्षद समेत नगर पालिक प्रशासन से कर रहे थे। लेकिन, पालिका की उदासीनता बरकरार रहने के कारण वार्ड वासी खासा नाराज थे।

यह भी पढ़ें- 'सनातन' विवाद : तमिलनाडू सीएम के बेटे पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- वो खुद डेंगू-मलेरिया की संतान


खुद सफाई करती दिखीं महिला पार्षद

वार्ड के लोगों द्वारा की जा रही शिकायत वार्ड नंबर 5 की महिला पार्षद अन्नू देवी ने पहले तो नगर पालिका में की, लेकिन जब उनके निवेदन पर भी प्रशासन नींद से नहीं जागा तो खुद अन्नू देवी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर साफ़-सफाई करनी शुरु कर दी। उन्होंने एक ट्रैक्टर बुलवाकर जमा कचरे को उसमें डलवाकर डंप एरिया में फिंकवा दिया।

यह भी पढ़ें- रेलवे प्लेटफार्म शेड पर सुसाइड करने चढ़ा युवक, हाईटेशन लाइन पकड़ने से पहले GRP ने बचाया, VIDEO


फिर खुली अफसरों की नींद

इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ हरकत में आए और उस जगह का निरीक्षण कराते हुए दोबारा अच्छे से साफ सफाई कार्रवाई।