27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुसलमानों ने सजाई हिंदू युवक की अर्थी, ‘राम नाम’ जपते हुए घाट ले गए, रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार, VIDEO

-मध्य प्रदेश में दिखी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल-मुसलमानों ने सजाई हिंदू युवक की अर्थी-कंधा देकर 'राम नाम' बोलते घाट तक ले गए-हिंदू रीति रिवाज किया युवक का अंतिम संस्कार

2 min read
Google source verification
News

मुसलमानों ने सजाई हिंदू युवक की अर्थी, 'राम नाम' जपते हुए घाट ले गए, रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार, VIDEO

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भारतीय संस्कृति की पहचान हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है। यहां मुस्लिम सुमदाय के लोगों ने हिन्दू युवक की मौत के बाद न सिर्फ उसकी अर्थी सजाई, बल्कि कंधा देकर 'राम नाम सत्य है' का नारा लगाते हुए विसर्जन घाट तक भी ले गए। यहां भी मुस्लिम युवकों द्वारा ही मृतक का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार भी किया। आपको बता दें कि, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम एकता और आपसी सद्भाव की मिसाल पैश की है।


जानकारी के अनुसार, अनुपपुर जिले के कोतमा इलाके के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9 निवासी बबलू भट्ट अपनी मां के साथ रहकर ऑटो चलाता था। उसी से अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। लंबे अरसे से बबलू बीमार चल रहा था। 11 अक्टूबर को तबीयत खराब हो जाने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं था। ऐसे में इलाके के मुस्लिम युवकों ने फैसला किया कि, वो बबलू का अंतिम संस्कार करेंगे।

यह भी पढ़ें- फिल्म 'पुष्पा' के स्टाइल में शराब तस्करी, टैंकर में इस तरह ले जाई जा रही थी 378 पेटियां


पैश की हिन्दू मुस्लिम एकता और आपसी सौहार्द की मिसाल

बताया जा रहा है कि, बबलू की मौत की जानकारी सबसे पहले पड़ोस में रहने मुस्लिम सुमदाय के लोगों को हुई, तो उन लोगों ने अर्थी को सजाया, कंधा देकर मुक्तिधाम पहुंचे और हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। मुश्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक का हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर न केवल मानवता की मिशाल पेश की, बल्कि हिन्दू मुस्लिम एकता और आपसी सौहार्द की मिसाल कायम की है।

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक की कार पर पथराव, 'बागेश्वर धाम' पर आरोप लगाते हुए बोले- महाराज के खिलाफ जाने पर मिली जिंदा जलाने की धमकी