26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 साल के प्रेमी के कहने पर नानी ने किया 11 महीने के नाती को किडनैप, जानें पूरा मामला

कॉल हिस्ट्री ने खोला किडनैपर नानी का राज...पुलिस ने बड़वानी से नानी को पकड़कर बच्चे को बरामद किया..

2 min read
Google source verification
kidnap.jpg

अनूपपुर. 60 साल के बेऔलाद प्रेमी के लिए एक महिला ने अपने ही 11 महीने के मासूम नाती को किडनैप कर लिया। मामला अनूपपुर का है जहां पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत मासूम को नानी से बरामद कर मां के सुपुर्द किया। पुलिस ने नानी को बड़वानी से पकड़ा है और बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ा लिया है। बच्चे की गुमशुदगी उसकी मां ने इसी साल 5 फरवरी को पुलिस में दर्ज कराई थी।

नानी निकली नाती की किडनैपर
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 5 फरवरी को अनूपपुर के पुरानी बस्ती कोतमा में रहने वाली रानू पनिका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 11 महीने का मासूम बेटा अचानक लापता हो गया। रानू ने दो-तीन दिनों तक बेटे की हर जगह तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो जो सच निकलकर सामने आया वो हैरान कर देने वाला था। पुलिस ने जांच के दौरान जब रानू की मां की कॉल हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि रानू की मां गुड्‌डीबाई ही बच्चे को लेकर गई है। कॉल हिस्ट्री के आधार पर पुलिस इंदौर पहुंची जहां एक दूसरी महिला मिली जिसने बताया कि वो आसाराम नाम के शख्स की पहली पत्नी है और गुड्डीबाई के साथ आसाराम इंदौर में ही दूसरे घर में रहता है। पुलिस जब आसाराम के पास पहुंची तो वहां भी गुड्डीबाई नहीं थी और पहले तो आसाराम ने गुड्डीबाई को पहचानने से भी इंकार कर दिया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आसाराम ने बताया कि गुड्डीबाई नाती के साथ बड़वानी में रह रही है।

यह भी पढ़ें- मां के साथ देखा तो बेटे ने रची खौफनाक साजिश, जंगल में गाड़ दी लाश


प्रेमी की खातिर नाती की किडनैपिंग
पुलिस ने बड़वानी से नानी गुड्डीबाई को पकड़ा और मासूम बच्चे को उसके चंगुल से रिहा कराया। पूछताछ में गुड्डीबाई ने बताया कि आसाराम हलवाई उसका प्रेमी है। जब आसाराम कोतमा में रहता था, तभी उससे प्रेम हो गया। आसाराम की उम्र 60 साल है और उसकी उम्र 45 साल। जब आसाराम की औलाद नहीं हुई तो उसने गुड्‌डी से नाती का अपहरण करके ले आने को कहा, ताकि उसे पालकर वारिस बना सके। गुड्‌डी आसाराम की बातों में आ गई और नाती को किडनैप कर लिया था।

देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी