27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीसी ने आईजीएनटीयू के कुलपति को प्रदान की कर्नल की मानद उपाधि

एनसीसी ने आईजीएनटीयू के कुलपति को प्रदान की कर्नल की मानद उपाधि

2 min read
Google source verification
NCC awarded IGNTU Vice Chancellor Honorary Degree of Colonel

एनसीसी ने आईजीएनटीयू के कुलपति को प्रदान की कर्नल की मानद उपाधि

ग्रूप कमांडर ब्रिगेडियर ने कुलपति के निर्देशन में एनसीसी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टीवी कट्टीमनी को बुधवार को समारोहपूर्वक राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट की ओर से कर्नल की मानद रैंक(उपाधि) प्रदान की। इस अवसर पर प्रो. कट्टीमनी ने इस सम्मान को विश्वविद्यालय परिवार के प्रति समर्पित करते हुए युवाओं से समर्पण की भावना के साथ आगे आकर देश सेवा करने का आह्वान किया। समारोह को संबोधित करते हुए एनसीसी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल मुकेश के दत्ता ने समाज में विविध बदलावों के लिए प्रो. कट्टीमनी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं की प्रतिभा को निखारकर समाज में परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य कर रही है। यह युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्रीय विकास की तरफ मोडक़र देश के विकास में अहम योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 या इससे कम आयु वर्ग की है, जो ऊर्जा से लबरेज है। यह देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में सक्षम है। ग्रूप कमांडर ब्रिगेडियर एएस चहल ने प्रो. कट्टीमनी के निर्देशन में एनसीसी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयासों से देश में आईजीएनटीयू उच्च शिक्षा के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। पौधारोपण, रक्तदान और अन्य सामाजिक कार्यों की मदद से विश्वविद्यालय सामाजिक विकास में अहम योगदान दे रहा है। यह सभी कुछ प्रो. कटटीमनी के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन से संभव हो पाया है। प्रो. कट्टीमनी ने इसे लाइफ टाइम अचीवमेंट बताते हुए एनसीसी को धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि एनसीसी सदैव अनुशासन और सामाजिक मूल्यों के बारे में सिखाती है। उन्होंने विश्वविद्यालय की एनसीसी विंग के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयासों की वजह से विश्वविद्यालय सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय को देश का नंबर एक विश्वविद्यालय बनाने का आह्वान किया है।