21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जेल का सीएम ने किया लोकार्पण, 100 कैदियों की है क्षमता

पढि़ए पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
New jail in anuppur

इस जेल का सीएम ने किया लोकार्पण, 100 कैदियों की है क्षमता

अनूपपुर- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को शहडोल के लालपुर में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहक और असंगठित श्रमिकों के संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने वनवासियों को वन अधिकार पत्र साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरणपादुकाओं का वितरण किया।

इतना ही नहीं संभागीय मुख्यालय शहडोल में आयोजित संभाग स्तरीय चरणपादुका वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय अनूपपुर में 7 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित जिला जेल बिल्डिंग का लोकार्पण किया।

जेल बिल्डिंग के शुभारम्भ होने से अब अनूपपुर जिले से शहडोल जेल परिसर का चक्कर काट रहे सैकड़ो कैदियों सहित दर्जनभर पुलिस जवानों को अब शहडोल जेल परिसर के चक्कर नहीं काटने होंगे। अनुमान है कि अनूपपुर जेल बिल्डिंग के आरम्भ से शासन को प्रतिमाह लगभग 3 लाख रूपए से अधिक की भी बचत होगी। जबकि 5.99 हेक्टेयर भूमि में बना अनूपपुर जेल बिल्डिंग शहडोल सम्भाग स्तर पर सबसे बड़े विस्तारित जेल परिसरों में एक बनाया गया है जहां 23 अधिकारी-कर्मचारी आवासीय कमरे सहित 5 पुरूष वार्ड तथा 1 महिला वार्ड की व्यवस्था बनाई गई है।

इसके अलावा परिसर में १ किचन वार्ड, अनाज भंडारण के लिए 1 भंडार कक्ष, प्रशासनिक भवन तथा हथियार रखने का बैरक कक्ष, कैदियों से मुलाकात के लिए विशेष परिसर, जेल परिसर में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा गार्डो के ठहरने के परिसर सहित ६ बिस्तरों वाला विशेष अस्पाल बनाया गया है।

वहीं कैदियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जेल परिसर के चारो ओर 14 फीट उंची कंक्रीट की दीवार खड़ी गई है। जबकि शासन ने 26 अप्रैल को पत्र जारी करते हुए जेलर के रूप में रविशंकर सिंह जेलर को अनूपपुर जेल लिए पदस्थ किया गया है। बताया जाता है कि शहडोल जेल में अनूपपुर जिले के 235 कैदियों को चिह्नित किया गया है, जिसे अनूपपुर जिला जेल शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। जिला जेल में बनाए गए 6 बैरक के हर बैरक में 20 बंदियों के रहने की व्यवस्था है। साथ ही पूरे परिसर को हाईमास्ट लाईट से प्रकाशित किया गया है।