31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आज

संसदीय क्षेत्र से कुल 15 अभ्यर्थियों ने भरे नाम निर्देशन पत्र

less than 1 minute read
Google source verification
Nomination process for Shahdol parliamentary constituency ends, scruti

शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आज

अनूपपुर। शहडोल ससंदीय क्षेत्र के लिए होने वाली चुनाव के लिए २ अप्रैल से आरम्भ नामांकन पर्चा भरने का कार्य मंगलवार ९ अप्रैल की दोपहर ३ बजे आखिरी दिन के साथ समाप्त हो गया। इस दौरान शहडोल संसदीय क्षेत्रांतर्गत आने वाले ८ विधानसभा क्षेत्रों से लगभग १५ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनकी संवीक्षा बुधवार को की जाएगी। जबकि अभ्यर्थिओं द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की आखिरी तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के साथ ही अंतिम दिन प्रत्याशियों के नाम चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जाएगा। विदित हो कि इससे पूर्व वर्ष २०१४ में हुए लोकसभा चुनाव में शहडोल संसदीय क्षेत्र से कुल १४ प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। वहीं वर्ष २०१६ के दौरान हुए लोकसभा उपचुनाव में शहडोल संसदीय क्षेत्र से कुल १७ प्रत्याशी मैदान में आमने सामने खड़े हुए थे। मंगलवार को समाप्त हुई नामांकन की प्रक्रिया के बाद अब शहडोल-12 अजजा क्षेत्र से तेजप्रताप सिंह गोंड गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, लक्ष्यपत सिंह पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), हिमाद्री सिंह भारतीय जनता पार्टी, मीरा सिंह छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी, मोहदल बहुजन समाज पार्टी, प्रमिला सिंह भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस, केशकली कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, विमल सिंह कोंर्चें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ललिता प्रधान भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस, कमला भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, गोकुल निर्दलीय, नारायण सिंह निर्दलीय, मन्ना सिंह निर्दलीय, दुर्गा बाई निर्दलीय, झमक लाल निर्दलीय शामिल हैं।
बॉक्स- समाजवादी पार्टी व आम पार्टी के नहीं उम्मीदवार
शहडोल लोकसभा चुनाव में इस वर्ष समाजवादी पार्टी और आम पार्टी से किसी प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की।