6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुलसी महाविद्यालय में सीट वृद्धि की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

महाविद्यालय में सीटें कम होने की वजह से छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे

less than 1 minute read
Google source verification
NSUI submitted a memorandum regarding the demand for seat

तुलसी महाविद्यालय में सीट वृद्धि की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में सीटों की वृद्धि की मांग लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राएं महाविद्यालय प्राचार्य के नाम प्रो. डॉ. श्री संत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर जिले का अग्रणी महाविद्यालय है एवं शासकीय तुलसी महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों से घिरा हुआ है। अधिकांश छात्र छात्राएं ग्रामीण क्षेत्रों से तुलसी महाविद्यालय में प्रवेश लेने आते हैं। लेकिन महाविद्यालय में सीटें कम होने की वजह से छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे हैं और छात्रों के परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे प्राइवेट महाविद्यालय में भी प्रवेश नहीं ले पाते। जिसके कारण अधिकांश छात्र-छात्राएं प्रवेश के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। यहां सभी संकायों में कम से कम 15 फीसदी सीटों की वृद्धि की आवश्यकता है। जिससे कि छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके यदि सीटों की वृद्धि नहीं होती तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा, जिसकी सभी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई तुलसी महाविद्यालय अध्यक्ष सीमा सिंह, कंचन कोरी, पल्लवी सिंह, वंदना प्रजापति, सतीश महोवे, मनीष पटेल, राहुल पटेल, अरविंद पटेल, बालेन्द्र साहू, शलेंद्र साहू सहित अन्य छात्र सदस्य रहे। विदित हो कि इससे पूर्व एनएसयूआई छात्र संगठन ने कई समस्याओं को लेकर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कॉलेज में प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव कराने सहित अन्य मांगों की अपील थी।
-----------------------------------------------