
अंतर्राष्ट्रीय तबला वादन प्रतियोगिता में पसान के सावन ने जीता द्वितीय स्थान, प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहा प्रदर्शन
इलाहाबाद में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पदम भूषण पंडित सामता प्रसाद मिश्र तबला वादन प्रतियोगिता में नगर का नाम रोशन
भालूमाड़ा। कोयलांचल क्षेत्र के युवा संगीत कलाकार सावन कुमार के तबले की थाप अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी गूंज रही है। जिससे अनूपपुर जिला सहित पसान नगरीय क्षेत्र भी गौरवान्ति महसूस कर रहा है। 29-30 मई को इलाहाबाद के निराला आर्ट गैलरी सभागार में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पदम् भूषण पंडित सामता प्रसाद मिश्र तबला वादन प्रतियोगिता में पसान नगर के युवा छात्र सावन कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ इस अंतर्राष्ट्रीय तबला वादन प्रतियोगिता का आयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. रेनू जौहरी द्वारा किया गया था। जिसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष वर्ग में पूरे देश से 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें भालूमाड़ा पसान निवासी तुला राम के पुत्र सावन कुमार ने तबला वादन किया। जबकि हरमोनियम में संगत अनुराग मिश्रा की रही। जिन्होंने प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नगरवासियों के अनुसार छात्र सावन कुमार बचपन से ही संगीत के शौकीन थे, अपने स्कूल पढ़ाई के दौरान केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाई करते समय जिला एवं संभाग युवा उत्सव कार्यक्रम में कई बार तबला वादन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही भोपाल में आयोजित राज्य युवा उत्सव में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। सावन में संगीत की लगन बचपन से ही रही है। इस लग्न को पूरा करने के लिए 12 वीं के बाद सावन ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संगीत की शिक्षा अर्जित कर रहे हंै। विश्वविद्यालय में आयोजित तबला वादन प्रतियोगिता जो पिछले दो-तीन माह पहले आयोजित की गई थी उसमें भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। और अब इलाहाबाद में अंतर्राष्ट्रीय तबला वादन में अपनी युवा प्रतिभा को दिखाया है। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 31 मई को सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद में किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में ख्यातिमान संगीतकार पंडित मुकुंद भालेजी खैरागढ़ एवं डॉ. शोभा कुडे शिया लखनऊ के सानिध्य में संपन्न हुआ। सावन कुमार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजी नासिर अली खान एवं बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. प्रणव उद्धव को समर्पित किया है। वहीं सावन की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र के लोगों में हर्ष है और सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और ऊंचाइयों तक जाने का आशीष दिया है।
----------------------------------------------------
Published on:
05 Jun 2018 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
