2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की मॉक ड्रिल: छुलहा फाटक पर मालगाड़ी से टकराया ट्रक, छह घायल

आपातकालीन तैयारियों के लिए रेलवे ने परखी अधिकारियों व कर्मचारिों की सतर्कता

less than 1 minute read
Google source verification
Railway Mock Drill: Truck collided with freight train at Chulha gate,

रेलवे की मॉक ड्रिल: छुलहा फाटक पर मालगाड़ी से टकराया ट्रक, छह घायल

अनूपपुर। रेलवे ने अपनी कर्मचारियों और अधिकारियों की आपातकालीन तैयारियों की वास्तविकता से रूबरू होने मॉकड्रिल का आयोजन किया। जिसमें मिक्सर मशीन लदे ट्रक की मालगाड़ी से टक्कर कराते हुए छह लोगों के घायल होने की सूचना प्रसारित करवा दी। घटना दोपहर १.०५ मिनट पर छुलहा रेलवे फाटक के पास घटी। घटना की सूचना कंट्रोल रूम भेजवाया गया और इमरजेंसी सायरन बजाकर सभी आपातकालीन अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क किया गया। सायरन की आवाज सुनकर विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल रेलवे स्टेशन छुलहा के लिए रवाना हुए। वहंी बिलासपुर से दुर्घटना राहत मेडिकल यान एवं शहडोल दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। इस दौरान सहायक संरक्षा अधिकारी द्वारा मॉकड्रिल घोषित किया गया। मॉकड्रिल घोषित होने के पूर्व ही नजदीक स्टेशनों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों एवं सुरक्षा बल की टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर मुस्तैदी एवं सतर्कता का परिचय दिया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मॉकड्रिल का आयोजन रेलवे द्वारा समय-समय पर किया जाता है ताकि ब्रेकडाउन स्टाफ, दुर्घटना राहत ट्रेन के सभी विभाग के स्टाफ, चिकित्सा विभाग, कंट्रोल रूम के स्टाफ को दुर्घटना या कोई अन्य विषम परिस्थितियों में तत्परतापूर्वक कार्य करने का अभ्यास होता रहे। रेल संरक्षा विभाग द्वारा आपातकालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सतर्कता की जांच के लिए बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन के छुलहा यार्ड में स्थित मानव सहित समपार बीके-56 छुलहा फाटक पर मॉकड्रिल का आयोजन बनावटी सूचना फोटो सहित किया गया।