9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कपड़ा चोरी कर पत्नी को दी साड़ी और कम्बल, जांच में दोनों पति-पत्नी हुआ गिरफ्तार

साथी चोर फरार, चोरी हुआ सामान जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
Sari and blanket given to wife after stealing cloth, both husband and

कपड़ा चोरी कर पत्नी को दी साड़ी और कम्बल, जांच में दोनों पति-पत्नी हुआ गिरफ्तार

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में 27 मई को गोदाम का ताला तोडक़र कपड़ों की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने साढे चार माह बाद मामले में दम्पत्ति पति-पत्नी अंकित उर्फ राजू सिंह परमार पिता बिंदेशवरी सिंह तथा पत्नी लीला पाव निवासी सूखा थाना ब्यौहारी शहडोल हाल मुकाम भालूगुडार बिजुरी को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले में एक अन्य आरोपी राजा पिता सरवन गिरी फूलवाला फरार बताया जा रहा है। पुलिस दम्पत्ति की निशानदेही पर लगभग 48 रूपए के चुराए गए कपड़ों को जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। विवेचक मंगलादुबे ने बताया कि २७ मई को फरियादी साहिल अख्तर पिता मो. एजाज अजीज निवासी बिजुरी द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि उनके दुकान के सामने कपड़े की गोदाम का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर लगभग 60 हजार रुपए के 2 बंडल कपडा चुरा ले गए हैं। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरम्भ की गई। जिसमें संदेह के आधार पर संदेही अंकित उर्फ राजू सिंह परमार पिता बिंदेशवरी सिंह को अभिरक्षा में लिया गया। जिसने बताया कि वह अपने साथी राजा पिता सरवन गिरी फूलवाला एवं अपनी पत्नी लीला पाव के साथ मिलकर चोरी किया था। चोरी के कपड़े में से 2 पेंट 2 साड़ी 1 कंबल एवं 1 साड़ी अपनी पत्नी को पहनने के लिए देना तथा शेष कपडा अनुमानित कीमत 45 हजार 6550 रूपए से अधिक का घर में छिपा कर रखना बताया। आरोपियों की निशानेदही पर लगभग 48650 रुपए का चुराया कपड़ा बरामद किया गया। राजा गिरी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।