
सोशल मीडिया बना गरीब परिवार का सहारा, ग्रूप सदस्य की मृत्यु बाद अन्य सदस्यों ने आर्थिक सहायता के लिए जुटाए पैसे
अनूपपुर। सोशल मीडिया की समूह सदस्या भारती वर्मा सडक़ हादसें में हुई मौत के उपरांत परिजनों की सहायता के लिए सभी सदस्यों ने सहायता राशि जुटाकर इस विषम परिस्थिति में परिजनों की सहायता किया है। अनूपपुर सेंट्रल नाम का फेसबुक ग्रूप जिसकी सदस्य भारती वर्मा निवासी छतवई शहडोल की मृत्यु सडक़ दुर्घटना में 11 दिसंबर को हो गई है। जिसके बाद ग्रूप के सदस्यों के माध्यम से यह बात सामने आई कि मृतिका के घर की स्थिति ठीक नहीं है, भारती वर्मा के पिता रिक्शा चलाकर जीवन यापन कर रहे हैं तथा परिजनों के पास उसके अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं हैं। इस बात की जानकारी सामने आने के बाद ग्रूप सदस्यों ने यह सूचना सभी सदस्यों को देते हुए इस दुख की घड़ी में सहयोग करने की अपील की। जिसके बाद अनूपपुर जिले से ग्रूप सदस्यों के रूप में जुड़े अन्य सदस्यों ने अबतक १1 हजार रुपए की सहायता राशि एकत्रित कर ली है। सदस्यों का कहना है कि सदस्यों द्वारा थोड़ी-थोड़ी मदद ही परिवार के लिए बड़ी सहायता बन जाएगी।
बॉक्स: सोशल मीडिया बना गरीब परिवार का सहारा
इस विपत्ति की घड़ी में सोशल मीडिया गरीब परिवार की सहायता का प्रमुख माध्यम बन गया है। समूह के सदस्य दीपक उरमलिया तथा मुकेश जैन के द्वारा बताया गया कि 21 दिसंबर को समूह के सभी सदस्य पीडि़त परिवार से मिलने जाएंगे, जहां उनके परिजनों को सहायता राशि सौंपी जाएगी ।
----------------------------------------------
Published on:
17 Dec 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
