2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं ट्रक से टकराई बाइक, तो कहीं मिट्टी की कच्ची दीवाल हुई धराशायी, दोनों घटनाओं में तीन की मौत

कहीं ट्रक से टकराई बाइक, तो कहीं मिट्टी की कच्ची दीवाल हुई धराशायी, दोनों घटनाओं में तीन की मौत

2 min read
Google source verification
Somewhere the bike collided with a truck, then somewhere the dirt of t

कहीं ट्रक से टकराई बाइक, तो कहीं मिट्टी की कच्ची दीवाल हुई धराशायी, दोनों घटनाओं में तीन की मौत

राखी बंधवा घर लौट रहे भाई की बाइक सडक़ पर खड़ी ट्रक से टकराई, मौके पर दो युवकों की हुई मौत
बर्तन धो रही किशोरी पर गिरा मिट्टी की कच्ची दीवाल, दबकर मौत
अनूपपुर। जिला के अनूपपुर और कोतमा थाना क्षेत्र में २७ अगस्त की रात और २८ अगस्त की सुबह दो अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसें दर्दनाक रूप में घटित हुए। जहां घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच आरम्भ कर दी है। पहली घटना में दो भाई अपनी बहन से राखी बांधवा कर घर लौट रहा था। जबकि दूसरी घटना में किशोरी घर के आंगन में धिरी मिट़्टी की दीवाल के पास बर्तन साफ कर रही थी। बताया जाता है कि कोतमा थाना क्षेत्र से गुजरी नेशनल हाईवे-43 पर 27 अगस्त की रात 7.३० बजे ट्रक क्रमांक एमपी 65 बीए 1413 का चालक टायर पंचर होने के कारण कोतमा-अनूपपुर मार्ग पर पहियाखोलकर सडक़ पर रख दिया था। इसी दौरान अनूपपुर की तरफ से बाइक क्रमांक एमपी 18 एमजे 4124 पर 2 लोग सवार कोतमा की ओर आ रहे थे। बीच सडक़ पर पहिया रखे होने के कारण बाइक चालक घबरा गया और खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक पर सवार दूर सडक़ पर जा गिरे। दोनों सवारो के गंभीर चोट होने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना तत्काल लोगों ने100 डायल वाहन एंव भालूमाड़ा पुलिस को दी सूचना। पुलिस बल ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों शवो को स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। थाना प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि दोनों बाइक सवार विवेक नगर से आ रहे थे। मृतक ३३ वर्षीय ध्यान सिंह गोंड पिता सुदर्शन गोंड निवासी बैहाटोला एंव ३२ वर्षीय श्रवण खैरवार निवासी बटई बेला सीतापुर छग के है। मृतक ध्यान सिंह विवेकनगर अपनी बहन से राखी बंधवाकर घर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि दोषी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
वहीं अनूपपुर कोतवाली थाना से ८ किलोमीटर दूर जमड़ी गांव में सोमवार २८ अगस्त की सुबह अपने घर के आगंन में बर्तन साफ कर रही १० वर्षीय किशोरी नेहा सिंह पिता मुकेश सिंह की घर के आंगन की धिरी मिट्टी की दीवाल के अचानक गिर जाने तथा उसमें दबने से मौत हो गई। घटना के दौरान नेहा के माता पिता पास के खेत में सब्जी तोडऩे गए हुए थे। जहां घर में एक अन्य छोटी बच्ची थी। सब्जी तोडक़र वापसी करने पर देखा कि घर के आंगन की दीवाल गिरी हुई थी। पिता ने अपने दोनों बच्चों को तलाशना शुरू किया। लेकिन घर में छोटी बच्ची तो दिखी, लेकिन नेहा कहीं नजर नहीं आई। इसी दौरान गिरी दीवाल के नीचे किशोरी नेहा की फॉर्क के कुछ हिस्से दिखे, जिसे टटोलने पर किसी शरीर के अभास होने पर उसके होश उड़ गए। आनन फानन में मिट्टी को हाथो से हटाकर देखा तो उसकी नेहा मृतावस्था में पड़ी थी। जिसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण दो घरों के बीच आंगन के लिए खड़ी की गई मिट्टी की उंची दीवाल पानी से जगह जगह पिघल गई थी, जहां सोमवार की अचानक धराशायी हो गई।