29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन राशि वालों को धन लाभ का योग, कार्यस्थल पर सहकर्मियों से तनाव हो सकता है

जानें आज का राशिफल

2 min read
Google source verification
sum of money benefits of these zodiac

इन राशि वालों का धन लाभ का योग, कार्यस्थल पर सहकर्मियों से तनाव हो सकता है

अनूपपुर। ग्रहों की चाल के अनुसार राशिफल प्राप्त होता है। आज मेष राशि वालों को कार्य संबंधी यात्राएं और सहयोग आने वाले महीनों में सकारात्मक परिणाम देंगे। वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। कर्क राशि वालों को परिवार की चिंताएं रहेंगी। पं आनंद शास्त्री से जानें आज का राशिफल

मेष

व्यावसायिक सन्दर्भ में नए व्यापार संबंधों और सौदों को अंतिम रूप देने के लिए के लिए यह एक अनुकूल अवधि है। कार्य संबंधी यात्राएं और सहयोग आने वाले महीनों में सकारात्मक परिणाम देंगे। आप में से कुछ महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क स्थापित कर अधिक प्रभावशाली बन जाएंगे। प्रेम संबंधों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। विवाहित जातकों के लिए आवेग के कारण जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। स्वास्थ्य बिना किसी बड़ी चिंता के कमोबेश ठीक रहेगा।


वृषभ
वृषभ राशि के लोगो का दिन शुभ रहेगा. आज आपका दिन अनुकूल रहेगा. सेहत में सुधार आएगा. आज मन की बात कहने का मौका मिलेगा. प्रेम-प्रसंग के कारण आज पारिवारिक विवाद हो सकता है.

मिथुन
मिथुन राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज आप परिवार के कार्यों में बिजी रहेंगे. सराफा व्यापारियों के लिए दिन शानदार हैं. आज नौकरी में पद और पराक्रम बढ़ेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. करियर में नए मौके मिलेंगे.

कर्क
कर्क राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज बिना सोचे समझे किसी की बातों पर भरोसा न करें. साझेदारी में नए अनुबंध होंगे. परिवार की पेरशानियों की चिंता रहेगी.

सिंह
सिंह राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज समय का बिल्कुल भी दुरूपयोग न करें. अपने काम करने के तरीकों में बदलाव लाएं. वैवाहिक प्रस्ताव मन में उत्साह भर देंगे. कारोबार में लाभ होगा.

कन्या
कन्या राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज आपकी बातों से कार्यस्थल पर लोग प्रभावित हो सकते हैं. दोस्तों की सहायता करनी पड़ेगी. आज किसी भी तरह के लेनदेन से बचे रहें. आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे.

तुला
तुला राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज आप किसी विशेष कार्य के लिए अपने दोस्त का सहयोग करेंगे. आज आपका कोई फैसला परिवार में असंतोष की स्थिति पैदा कर सकता है. आपका समय साज सज्जा में बीतेगा.

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोगों का दिन सामान्य बीतेगा. इनकम के नए जरिए आपको मिलेंगे. आज आप जोखिम के किसी भी तरह के कामों से दूर रहें. शिक्षा के क्षेत्र में आज आप सफल रहेंगे.

धनु
धनु राशि के लोगों का दिन सामान्य बीतेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से तनाव हो सकता है. शादीशुदा जीवन अच्छा बीतेगा. खर्चों की चिंता बनी रहेगी. धन लाभ होने का योग बनेगा.

मकर
मकर राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज आपका मन खुश रहेगा. शासकीय क्षेत्र में कुछ रुकावटें आ सकती हैं. आज आप दूसरों के आलोचना से दूर रहें. आज संतान के विवाह प्रस्ताव सफल होंगे.

कुंभ
कुंभ राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज परिणय चर्चा में सफल होंगे. आज मांगलिक कामों की रुपरेखा बन सकती है. समाजिक मान में बढ़ोतरी होगी. आज आप खुद के लिए समय निकालेंगे.

मीन
मीन राशि के लोगों का दिन सामान्य बीतेगा. आज आपकी सेहत खराब हो सकती है, खास ध्यान रखें. परिवार में किसी के साथ मतभेद हो सकता है. पुराने संबंध आज लाभ देंगे.