अनूपपुर। हाल के दिनों में सूदखोरों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कोतमा अनुविभाग के थानों में कप्तान द्वारा लगातार निरीक्षण और अपराधों की समीक्षा की जा रही है। जिसमें ३० अगस्त सोमवार को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल बिजुरी थाने परिसर पहुंचते। जहां नवीन थाना भवन का निरीक्षण किया, और निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करते हुए थाने को नए भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश थाना प्रभारी राकेश कुमार उइके को दिए गए। वहीं वर्तमान संचालित थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए दर्ज अपराधों व पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना अंतर्गत लंबित पड़े अपराधिक मामले एवं अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने एवं थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए।[typography_font:18pt]बॉक्स: भालूमाड़ा, कोतमा और रामनगर थाने का किया था निरीक्षण[typography_font:18pt]पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिछले तीन दिनों से कोतमा अनुविभाग के थानों का दौरा कर रहे हैं। जिसमें २८ अगस्त को कोतमा और भालूमाड़ा थाना का निरीक्षण कर अपराधों की समीक्षा की थी। वहीं २९ अगस्त की शाम रामनगर थाना पहुंचे और देर रात तक रिकार्ड में दर्ज मामलों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए थे। जिसके बाद ३० अगस्त की सुबह बिजुरी थाना पहुंचे। [typography_font:18pt;" >---------------------------------------------------