
साल भर से अधूरा पड़ा सड़क का निर्माण, ठेकेदार का विभाग ने पूरा किया भुगतान
अनूपपुर। कोतमा से केशवाही को जोडऩे वाली प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बनी सडक़ सालभर से अधूरी पड़ी है। यहां विभाग ने ठेकेदार का भुगतान कर दिया है। जिसमें ठेकेदार की लापरवाही के साथ ही विभागीय अधिकारियों की अनेदखी भी मानी जा रही है। बताया जाता है कि इस सडक़ के निर्माण के दौरान ठेकेदार ने मुड़धोबा से सिमरिया तिराहे की ओर जाने वाली सडक़ पर पडऩे वाले पुल के पास लगभग 30 मीटर सडक़ के एक हिस्से को छोड़ दिया है। जहां पर पत्थरों का ढेर लगा हुआ है। दोनों ही तरफ से आने वाले राहगीर इस छोड़े हुए कार्य के कारण बने गडढे तथा रखे हुए पत्थरों के ढेर से अनजान होने के कारण आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
बिना निरीक्षण के ही दर्शा दिया कार्य पूर्ण
ठेकेदार ने उक्त स्थान पर कार्य पूर्ण हो जाने के बाद लगभग 1 वर्ष बीत जाने बाद भी छोड़े गए सडक़ के हिस्से को नहीं बनाया है। वहीं सडक़ के इस छोड़े गए हिस्सों की जांच पड़ताल के लिए विभागीय अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं और ना ही इस सम्बंध में कोई जवाब तबल किया है। जहां बिना कार्य का निरीक्षण किए हुए ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया है। इस लापरवाही पर स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार एवं जिम्मेदार उपयंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि पूरी सडक़ तैयार नजर आती है, लेकिन जब बांयी साइड से गुजर रहे वाहन चालक को अचानक अधूरा सडक़ नजर आता है तो अचानक ब्रेक में वे हादसे का शिकार बन जाते हैं।
--------------------------------------------
Published on:
09 Jul 2022 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
