अनूपपुर। बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 में वीरान स्थल पर स्थित निजी भूमि पर नगर पालिका के द्वारा लाखों रुपए के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। यहां स्वीकृत किए कार्यो से नपा द्वारा निजी भूमि स्वामी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किए जाने की बात लेकर नपा के निर्णय की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। वहंी दूसरी ओर वार्ड क्रमांक १० के भीतर ही नाली की मांग लेकर वर्षो से आवेदन कर रहे वार्डवासियों को आज तक नाली की सुविधा नहीं मिल सकी। बताया जाता है कि बिजुरी नगर पालिका वार्ड क्रमांक 10 में सेंट्रल बैंक के पास से सीएमपीडीआई कैंप जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका के द्वारा लगभग 17 लाख रुपए की लागत से 150 मीटर लम्बी नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि उक्त भूमि पूरी तरह से वीरान और अनुपयोगी पड़ी हुई है और यहां पर एक भी घर स्थित नहीं है । इसके साथ ही उक्त भूमि पर दो सडक़ का निर्माण भी किया जाना है। जिसमें एक सडक़ शिव लखन शुक्ला के घर से सेंट्रल बैंक तक एवं दूसरी पेट्रोल टंकी की ओर से इस सडक़ तक जोड़ी जाएगी। निजी भूमि पर नपा के द्वारा लगभग 50 लाख रुपए के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जिसका फायदा भूमिस्वामी को भविष्य में इस भूमि की प्लॉटिंग कर विक्रय किए जाने में प्राप्त होगा। [typography_font:18pt]बॉक्स: सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना[typography_font:18pt]नगर पालिका के द्वारा राजनीतिक दल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उसकी निजी भूमि पर निर्मित कराए जा रहे लाखों रुपए की लागत से सीसी सडक़ एवं नाली निर्माण को लेकर वार्ड वासियों एवं स्थानीय नागरिकों के द्वारा नपा के इस फैसले की जमकर आलोचना की जा रही है। जिसमें वार्ड वासियों ने आरोपित कर सिर्फ एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए लाखों के कार्य कराए जाने के आरोप लगाए हैं। जबकि वार्ड क्रमांक 10 में ही शामिल अलीनगर में बीते 5 वर्ष से जर्जर हालत में नाली की स्थिति होने के कारण नालियां गंदगी से भरी हुई हैं। जिस वजह से स्थानीय लोगों को गंदगी तथा दुर्गंध का सामना भी करना पड़ता है। उक्त नाली निर्माण कार्य की मांग वार्ड वासियों द्वारा दर्जनों बार नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर एवं सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से की जा चुकी है। इसके बावजूद यहां नाली का निर्माण कार्य अब तक नहीं हो पाया है। जिसको लेकर वार्ड वासियों में नपा के दोहरे मापदंड पर आक्रोश भी व्याप्त है।[typography_font:18pt;" >--------------------------------------------------