7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म-जाति, भाषा को आपस में जोडऩे में राष्ट्रीय ध्वज की भूमिका महत्वपूर्ण, मुस्लिम समुदाय ने निकाली तिरंगा यात्रा

कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
The role of the national flag is important in connecting religion-cast

धर्म-जाति, भाषा को आपस में जोडऩे में राष्ट्रीय ध्वज की भूमिका महत्वपूर्ण, मुस्लिम समुदाय ने निकाली तिरंगा यात्रा

अनूपपुर। आजादी की 75 वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश भर में अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। जिले में भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके कारण वर्तमान में जिले का हरेक कोना और कार्यक्रम तिरंगा अभियान में रम गया है। ९ अगस्त को कलेक्टर के आह्वान पर जिले के विभिन्न स्वयंसेवीए सामाजिक संगठनों के साथ ही धार्मिक संगठनों ने भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए पदैल तिरंगा यात्रा निकाला। मंगलवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से जिला मुख्यालय अनूपपुर के थाना कोतवाली तिराहा से बस स्टैंड तक मुस्लिम धर्मावलंबियों, पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों के साथ ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तिरंगा पैदल यात्रा में भाग लिया। तिरंगा पैदल यात्रा में कलेक्टर सोनिया मीणा, एसडीएम कमलेश पुरी, एसडीओपी कीर्ति बघेल, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, कोतवाली थाना प्रभारी अमर वर्मा सहित अन्य गणमान्य सम्मिलित हुए। तिरंगा पैदल यात्रा के समापन पर कलेक्टर ने कहा कि आगामी 13 से 15 अगस्त तक जिले के हर घर में नागरिक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए, उन्होंने सभी से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा संहिता के पालन की भी अपील की। साथ ही कहा कि तिरंगा हमारे आन, बान और शान का प्रतीक है। तिरंगा ध्वज के माध्यम से हम देश भक्ति प्रदर्शन के साथ ही ध्वज के प्रति सम्मान व अपना लगाव भी प्रदर्शित कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न धर्म, जाति, भाषा के लोगों को आपस में जोडऩे में राष्ट्रध्वज की महत्वपूर्ण भूमिका है। जन जागरण के लिए जिले में अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमें जिले के नागरिक बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की जा रही है जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की पहचान और मान, सम्मान है, यह लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर क्रांतिकारियों की याद दिलाता है।
-----------------------------------