28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाला निर्माण में अटक गया पाईप लाईन बिछाने का कार्य, अनूपपुर नगरीय क्षेत्र में नहीं दौड़ेगा फिल्टर प्लांट का पानी

नाला निर्माण में अटक गया पाईप लाईन बिछाने का कार्य, अनूपपुर नगरीय क्षेत्र में नहीं दौड़ेगा फिल्टर प्लांट का पानी

3 min read
Google source verification
The work of laying pipeline stuck in the drain construction, the water

नाला निर्माण में अटक गया पाईप लाईन बिछाने का कार्य, अनूपपुर नगरीय क्षेत्र में नहीं दौड़ेगा फिल्टर प्लांट का पानी

आधे-अधूरे निर्माण में १४ करोड़ की जलप्रदाय परियोजना, रेलवे ने अंडरब्रिज से पाईपलाईन गुजारने दी अनुमति
अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर में जलसंकट की समस्या को दूर करने १४.७० करोड़ की परियोजना से स्थापित की जा रही फिल्टर प्लांट का पानी अनूपपुर-जैतहरी सीसी मार्ग किनारे बनाए जा रहे नालों में अटक गई है। अमरकंटक तिराहा से तिपाननदी पुल तक सीसी सडक़ निर्माणाधीन होने व नालों के निर्माण आधी-अधूरी में पाईप लाईन बिछाने का कार्य नहीं हो पाया है। जबकि फिल्टर प्लांट भी निर्माणाधीन है तथा निर्मित ओवरहैड पानी टंकी से नगरीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर दौड़ाई गई पाईप लाईन से उसका सम्पर्क नहीं हो सका है। वहीं रेलवे अंडरब्र्रिज के नीचे से गुजरने वाली पाईप लाईन की अनुमति भी रेलवे मुख्यालय कार्यालय के रजिस्टरों में अटकी पड़ी है। सम्भावनाएं हैं कि अगर नाली के साथ सडक़ के निर्माण तथा नाला के बगल से बिछाने जाने वाले पाईप लाईन का कार्य पूरा भी किया गया तो पानी अक्टूबर-नवम्बर माह से पूर्व घरों तक नहीं पहुंच पाएगी। फिलहाल परियोजना से सम्बंधी सभी कार्य चाहे व फिल्टर प्लांट हो या पानी टैंक व पाईप लाईन बिछाने का कार्य सभी आधे-अधूरे पड़े हैं। जबकि लगातार जलस्तर के गिरावट में नगरीय प्रशासन द्वारा जलापूर्ति के लिए कराया जाने वाला बोर जल स्तर के अभाव में एक बाद एक कर फेल होता जा रहा है। इसके कारण इस वर्ष भी अनूपपुर नगरपालिका में पानी की समस्या से २५ हजार की आबादी वाला नगर पानी के लिए जूझ रहा है। नपा के अनुसार मुख्यमंत्री जलप्रदाय योजना के तहत नगर में १४.७० करोड़ की लागत से ४ ओवरहैड टैंक के साथ ६ किलोमीटर लम्बी मुख्य पाईप लाईन के साथ ६० किलोमीटर ब्रांच लाईन पाईप बिछाया जाना था। इसके लिए तिपानी नदी तट के पास ५० डिसमिल भूमि पर फिल्टर प्लांट के साथ डैम बनाने का कार्य आरम्भ भी किया गया। वहीं बस्ती वार्ड क्रमांक १३, अमरकंटक तिराहा वार्ड क्रमंाक ११, सामतपुर तिराहा वार्ड क्रमांक १ तथा २ में पानी टैंक का निर्माण कार्य आरम्भ हुआ, जिसमें वार्ड क्रमंाक १३ और वार्ड क्रमांक १ ओवरहैड टैंक का निर्माण पूर्ण किया गया। लेकिन अब भी वार्ड क्रमांक ११ तथा २ का निर्माण कार्य जारी है। इसके ६० किलोमीटर लम्बी ब्रांच पाईपलाईन बिछाने में अभी आधी पाईप लाईन ही बिछाई जा सकी है। जबकि इससे पूर्व नपा ने ठेकेदार को एक माह की मोहल्लत देते हुए ३० अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के अल्टीमेटम दिए थे। लेकिन दो किलोमीटर लम्बे नाला निर्माण में कंपनी द्वारा बनाए गए तीन ठेकेदारों में यह निर्माण उलझकर रह गई। जिसके कारण इस वर्ष भी अनूपपुर नगरवासियों को फिल्टर प्लांट का शुद्ध पानी नहीं मिल सकेगा।
जलप्रदाय योजना के तहत प्रस्ताव नगरपालिका द्वारा वर्ष २०१३ में शासन को भेजा गया था। जिसमें वर्ष २०१५ में निविदा बुलाई गई थी। लेकिन फिल्टर प्लांट के लिए जमीन की कमी बन गई। वहीं वर्तमान निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट में पानी की समस्या मंडराने लगी है। जगह जगह बांध के कारण तिपान नदी सूखी है। जबकि रेलवे अंडरब्रिज के नीचे से गुजरने वाली पाईप लाईन के प्रस्ताव पर रेलवे मुख्यायल बिलासपुर ने अनुमति नहीं दी है। जिसके कारण बस्ती मुख्य मार्ग पाईपलाईन की कनेक्टिविटी अटकी है। इसमें ठेकेदारों की लापरवाही में पिछले तीन माह से नगरीय क्षेत्र में दो किलोमीटर लम्बा बनाया जा रहा नाला अब भी आधे से अधिक बचे हैं। वहीं अधिकांश स्थानों पर नाला के बगल से आवासीय परिसरों की दीवार खड़ी है। माना जाता है कि अगर नाला तैयार भी हो जाता है तो पाईपलाईन बिछाने के लिए जमीन की कमी पड़ेगी।
वर्सन:
हमने पूर्व में कंपनी को ३० अप्रैल तक का डेड लाईन दिया था। लेकिन सडक़ किनारे नाला निर्माण में अतिक्रमण खाली नहीं होने के कारण पाईप लाईन बिछाने में बिलम्ब हो गया है। दो-तीन माह और लग सकते हैं।
रामखेलावन राठौर, अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर।