
ये कश्मीर नहीं मध्य प्रदेश है, चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ, देखें शानदार VIDEO
अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के अंतर्गत आने वाले पुष्पराजगढ़ में मंगलवार को तेज बारिश के साथ 1 घंटे तक ओलावृष्टि हुई, जिससे पुष्पराजगढ़ विकासखंड के दर्जनों गांव इस ओलावृष्टि के कारण प्रभावित हुए हैं। ओले का आकार काफी बड़ा था, जिसके कारण सड़क पर गुजर रहे राहगीरों समेत मवेशियों ने यहां वहां छिपकर खुद को ओलावृष्टि से बचाया। बारिश औलावृष्टि के बाद चारों का नजारा बेहद शानदार नजर आ रहा था, मानों कि ये मध्य प्रदेश क कोई इलाका नहीं, बल्कि कश्मीर का कोई हिल एरिया हो। हालांकि, इस ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। प्रभावित क्षेत्र की खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं।
1 घंटे हुई ओलावृष्टि, मौसम हुआ सर्द
अमरकंटक में लगातार दोपहर 4 बजे से ओलावृष्टि शुरू हुई जो कई स्थानों पर आधे घंटे तो कुछ स्थानों पर 1 घंटे तक जारी रही। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम चरकुमर, गेडीआमा, समेत इस क्षेत्र के ग्रामों में बारिश होने के साथ ही 1 घंटे तक ओलावृष्टि हुई, जिससे फिजा में ठंड घुल गई और तापमान में भी खासा गिरावट दर्ज हुई।
पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है, जिसके कारण खेतों में लगी हुई गेहूं, मसूर, चना, अरहर तथा सब्जियां पत्थर के साइज के ओले गिरने से पूरी तरह से तबाह हो गई। गेहूं की फसल पर ओलावृष्टि की मार सबसे ज्यादा पड़ी है जिसके कारण गेहूं की फसल पूरी तरह से खराब हो गई।
Published on:
20 Mar 2024 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
