19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टायर फटने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार जीप बाइक से टकराई, 1 की मौत 2 घायल

-तेज रफ्तार जीप का अचानक फटा टायर-बाइक से टक्कर में 1 की मौत 2 अन्य घायल-तेज रफ्तार जीप में सवार महिलाएं बाल-बाल बचीं-अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
News

टायर फटने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार जीप बाइक से टकराई, 1 की मौत 2 घायल

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के जैतहरी थानांतर्गत ग्राम धनगवां के पास अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर दौड़ रही तेज रफ्तार की जीप का अचानक टायर फट गया, जहां लहराती जीप सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। इस घटन में बाइक सवार 3 युवकों में 1 की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं।


बता दें कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में महिलाओं के लिए एलटीटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जहां 14 दिसंबर की रात 9 बजे के आसपास मनगवां-पेंड्रा छत्तीसगढ़ निवासी तीन महिलाओं ने भी एलटीटी ऑपरेशन कराने के बाद जीप से अपने गांव वापसी कर रही थी। वहीं, बाइक सवार युवा भी वेंकटनगर की दिशा से जैतहरी की ओर आ रहे थे, तभी रात 9.15 बजे खूंटाटोला स्थित कल्लू ढाबा के पास तेज रफ्तार जीप क्रमांक सीजी 04 एलई 7333 का अगला पहिया अचानक धमाके के साथ फट गया, जहां जीप सड़क पर लहराती हुई अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान तीनों बाइक सवार युवक भी जीप के पास पहुंच गए, जहां अनियंत्रत जीप बाइक सवार युवकों से जा टकराई। जिसमें 20 वर्षीय उमेश पनिका की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य उपेन्द्र पनिका और सत्येन्द्र पनिका दोनों निवासी मुर्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

पढ़ें ये खास खबर- 5 साल के मासूम की हत्या कर बोरे में लाश भरकर लगा दी ठिकाने, भाई बहन निकले कातिल


मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों सहित शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी भेजा, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं 14 दिसंबर की सुबह शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि, इस घटना में सवार तीनों महिलाएं सहित उनके परिजन बाल बाल बच गए हैं।