अनूपपुर। कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत वनीय सीमाओं से सटे दो ग्रामों में आजादी के बाद भी विद्युत व्यवस्था नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने ८ सितम्बर को एसडीएम तथा जनपद कार्यालय का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें जल्द विद्युत व्यवस्था प्रदान किए जाने की मांग की गई। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन द्वारा समय समय पर ग्रामीण अंचलों की समीक्षा करते हुए बिजली पानी की उपलब्धता के निर्देश देती है। लेकिन आजादी के बाद से इन दोनों गांवों के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था ही नहीं बन सकी है। ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम पंचायत बेनीबहरा अंतर्गत स्थित ग्राम निमहा और ग्राम पंचायत थानगांव अंतर्गत स्थित ग्राम बैगाडबरा जो छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे हुए हैं। इसके साथ ही वन्य क्षेत्र में स्थित होने के कारण आज तक इन ग्रामों में विद्युत लाइन का विस्तार नहीं हो सका है। और आज भी यह ग्रामीण असुविधा के बीच अंधेरे में जीवन गुजार रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही यहां दो ग्रामीणों को भालू घायल कर चुके हैं। जिसको देखते हुए जल्द ही दोनों प्रभावित ग्रामों में विद्युत व्यवस्था प्रदान कराया जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत कटकोना में हर्री बगीचा से नदिया टोला तक विद्युतीकरण का कार्य कराया जाए। बेनी बहरा से निमहा मार्ग पर पुल निर्माण एवं ग्राम पंचायत थानगांव में डोंगरी टोला, घोघरा बस्ती एवं कुदरी से बेनीबहरा पहुंच मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। ज्ञापन सौंपते हुए जनपद अध्यक्ष मनीषा सिंह, थानगांव के उपसरपंच राम जी रिंकू मिश्रा, मंगल दीन साहू , सरस्वती प्रसाद, सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।[typography_font:18pt;" >------------------------------------------------