
मौसम ने बदली करवट: फरवरी माह में अमरकंटक में जमीं बर्फ, सर्द हवाओं के गलन से कंपकपाया अमरकंटक
दिसम्बर माह के बाद दूसरी बार जमीं बर्फ की हल्की परत
अनूपपुर । उत्तर भारत में लगातार हो रही हिमपात का असर अमरकंटक में दिखने को मिला, जहां शनिवार-रविवार की रात अमरकंटक का तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई और आसमान से गिरी ओंस की बंूदे बर्फ की चादर में तब्दील हो गई। दिसम्बर माह के दौरान अमरकंटक में लगातार पांच दिनों तक जमीं बर्फ की चादर के बाद सीजन में दूसरी बार फरवरी माह के दौरान अमरकंटक में बर्फ की हल्की परत जम गई। अहले सुबह अमरकंटक के मैदानी हिस्से खासकर नर्मदा तट के उपरी मैदानी क्षेत्रों सहित शासकीय उद्यानिकी परिसर में बर्फ की परत बिछी रही। शासकीय उद्यानिकी परिसर में पौधों को ढकने लगी प्लास्टिक की शेड पर बर्फ ने ठोस रूप ले लिया, जो उठाने पर कांच की भांति नजर आई। वहीं बर्फीली हवाओं के तेज थपेड़ों में अमरकंटक सुबह से ही कंपकंपाता नजर आया, जिसके कारण रविवार को स्थानीय जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम जानकारों का मानना है कि इससे पूर्व अमरकंटक में दिसम्बर या जनवरी माह के दौरान बर्फ जमती रही है, लेकिन यह पहला मौका है जब बहुत समय बाद फरवरी माह के दौरान अमरकंटक में बर्फ जमीं हो। लोगों का मानना है कि रविवार की शाम में भी जिस प्रकार से ठंड से ठिठुरन बनी हुई है सम्भव है कि आगामी दिन भी बर्फ जमने की प्रक्रिया हो। माना जाता है कि अमरकंटक की आवोहवा से अनूपपुर पूरा जिला प्रभावित होता है। यहीं कारण है कि रविवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर में भी सर्द तेज हवाओं के चलने का सिलसिला बना रहा। लोग सिकुड़े नजर आए। दिन में धूप खिली बिखरी रही, लेकिन हवा में नमी के कारण तेज धूप की रोशनी भी ठंडक दूर नहीं कर सकी। रविवार को अमरकंटक का अधिकतम तापमान २१ डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम ५ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अनूपपुर जिला मुख्यालय के दिन का अधिकतम तापमान २२ डिग्री तथा न्यूनतम ५ डिग्री सेल्सियस आंका गया। भू-अभिलेख अधीक्षक अनूपपुर का मानना है कि अभी दो-तीन मौसम का मिजाज इसी प्रकार सर्द रहेगा। उत्तर भारत में पड़ रही बर्फबारी में मौसम में यह बदलाव आया है। लेकिन उम्मीद है कि मंगलवार के बाद मौसम के मिजाज में फिर से बदलाव आएगी। फिलहाल ठंड के दोबारा वापसी करने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नगर सहित ग्रामीण अचंलों के बाजारों में अलाव की लपटें लोगों को आकर्षित कर रही है। वहीं रात के समय गलन वाली ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना कम हो गया है।
-----------------------------------------------------------------
Published on:
11 Feb 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
