
सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा: यातायात नियमों की जागरूकता लाने छात्राओं व पुलिस जवानों ने निकाली रैली, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
सुरक्षा नियमों का करें सम्मान न हो दुर्घटना न हों परेशान का दिया संदेश , नगर भ्रमण कर थाने में समाप्त हुई रैली
अनूपपुर। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों में यातायात नियमों की जानकारी व उसके पालनार्थ की जाने वाली अपील में सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान में शनिवार को रैली का आयोजन किया। जिसमें स्कूली छात्राओं के साथ साथ पुलिस जवान, मीडियाकर्मी तथा आम नागरिकों ने सहभागिता निभाई। पुलिस जवानों, मीडियाकर्मियों व आम नागरिकों ने बाइक से रैली निकालते हुए नगर भ्रमण किया, वहीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूली तीन सैकड़ा से अधिक छात्राओं ने पैदल मार्च करते हुए यातायात नियमों की जानकारी लोगों को दी। इस मौके पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर व पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर का कहना था कि दुर्घटना से देर भली है। हर व्यक्ति के जीवन पर उसके साथ उसके परिवार का अधिकार भी होता है, समाज का अधिकार भी होता है। अतएव यह आवश्यक है कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमो का, सुरक्षा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। वाहन चलाते समय सजग रहना आवश्यक है। नियम तोडऩे, रेस ड्राइविंग आदि का बड़ा खामियाजा उठाना पड़ता है। इन्हीं बातों के प्रति आमजनो में जागरूकता लाने सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत यातायात जागरूकता रैली निकाली गई है। रैली ने आम नागरिकों को हेलमेट के प्रयोग, यातायात नियमो एवं सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया। रैली कोतवाली परिसर से आरम्भ होकर रेलवे स्टेशन मार्ग, सामतपुर मार्ग होते हुए वापस थाना परिसर लौटी, जबकि बाइक रैली कोतवाली परिसर से आरम्भ होकर सामतपुर तिराहा, रेलवे अंडरब्रिज, अमरकंटक तिराहा, इंदिरा तिराहा होते हुए वापस परिसर लौटी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग भी उपस्थित रहे। यातायात प्रभारी ब्रिजेन्द्र मिश्रा का कहना है कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह पुलिस की ओर से आमलोगों के लिए जागरूकता एक सलाह या अपील है। लेकिन इसमें पुलिस का ध्येय आमजनों की सुरक्षा के लिए सतर्क करना है, ताकि थोड़ी सी चूक में सडक़ हादसों से बचा जा सके।
Published on:
10 Feb 2019 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
