10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आपका लकी ऑफर निकला है; लॉटरी के नाम पर धोखाधड़ी कर जमा कराया पैसा, सायबर सेल ने कराया वापस

आपका लकी ऑफर निकला है; लॉटरी के नाम पर धोखाधड़ी कर जमा कराया पैसा, सायबर सेल ने कराया वापस

2 min read
Google source verification
Your lucky offer has come out Fraud deposited on the name of lottery,

आपका लकी ऑफर निकला है; लॉटरी के नाम पर धोखाधड़ी कर जमा कराया पैसा, सायबर सेल ने कराया वापस

खाता राजस्थान के भारतीय स्टेट बैंक में खुला पाया
अनूपपुर। मोबाईल चार्ज के नाम पर कंपनी की आड़ में फर्जी तरीके से उपभोक्ताओं को दुगुनी राशि का लालच देकर अपने खाताओं में पैसे मंगवाने के एक मामले में २१ जून को पुलिस सायबर सेल ने सम्बंधित लॉटरी संचालक के खाते से बैंक के माध्यम से ५ हजार की राशि वापस दिलाने में सफलता पाई। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के अनुसार 20 जून को लाला अगरिया पिता रामप्रसाद अगरिया निवासी ग्राम बम्हनी थाना अनूपपुर ने एसी कार्यालय पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 17 जून को मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात मोबाईल नंबर से फोन कर बोला कि मैं रानी शर्मा इन्दौर निजी कंपनी की कर्मचारी हंू। आपका लकी ऑफर निकला है। आपकों पॉच लाख रूपए मिलेंगे, जहां दुबारा फोन कर विभिन्न प्रकार का टैक्स बताते हुए हमारे खाते में 15 हजार रूपए जमा करने की बात कही। लाला अगरिया ने बताया कि मैं पांच हजार रूपए जमा कर सकता हूं। तब सम्बंधित ने खाता नंबर में पैसा जमा कराने की बात कहते हुए लाला का खाता नंबर भी ले लिया। कंपनी कर्मचारी ने कहा 1 घंटे में एक लाख रूपए तथा शेष १० हजार रूपए और जमा करने पर 4 लाख रूपए आपके खातें में पैसा आ जाएंगे। लेकिन अभी तक कोई राशि नहीं आई और मेरा पांच हजार रूपए भी उसके खाते में जमा हो गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल कर्मचारी राजेन्द्र अहिरवार की मदद से जांच पड़ताल आरम्भ कराई तो खाता राजस्थान के भारतीय स्टेट बैंक में खुला हुआ पाया गया। जहां तत्काल हॉल्ट कराते हुए बैंक के साथ समाजस्य बनाकर पीडि़त को एसबीआई बैंक शाखा अनूपपुर के शाखा प्रबंधक द्वारा नगद राशि प्राप्त कराया।

-------

कुंए में गिरकर वृद्ध की मौत, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर। भालूमाड़ा थानांतर्गत पडौर गांव में २० जून की रात किसी काम से बाड़ी में बने कुंए के पास गए ७० वर्षीय वृद्ध पुच्चाराम केवट पिता भृर्दुल केवट कुंए में जा गिरा। जहां कुंए में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे घायलावस्था में बाहर निकाल उपचार के लिए रात १०.३० बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान २१ जून की सुबह पुच्चाराम की मौत हो गई। पुलिस सूचना पर पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत मर्ग कायम की है। परिजनों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-------------------------------------------------