9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबे इंतजार के बाद एएनएम सेंटर होगा शुरू, पहले बैच में सहरिया युवतियों को मिलेगा प्रवेश

एएनएम सेंटर के चालू होने पर असमंजस खत्म, आ गए आदेश

2 min read
Google source verification
anm center, ashoknager news, ashoknagar patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, tranning program,

लंबे इंतजार के बाद एएनएम सेंटर होगा शुरू, पहले बैच में सहरिया युवतियों को मिलेगा प्रवेश

अशोकनगर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिला मुख्यालय पर बनाए गए एएनएम सेंटर को शुरू करने के आदेश मिल गए हैं। जिसके बाद इसके चालू होने पर बना असमंजस खत्म हो गया है। पहले बैच में यहां सहरिया जनजाति की युवतियों को प्रवेश दिया जाएगा।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र द्वारा आदेश जारी कर नव निर्मित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर सहरिया जनजाति की 12वीं पास युवतियों के लिए वर्ष 2018-19 में संचालन की अनुमति दे दी गई है। जिससे वे यहां ट्रेनिंग हासिल कर सकती है। सीएमएचओ डा. जेआर त्रिवेदिया ने बताया कि इसमें प्रवेश के लिए अशोकनगर के अलावा गुना, शिवपुरी, श्योरपुर से युवतियों की सूची मांगी गई थी। जिले से 12 युवतियों का नाम ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। उन्हें यहां एएनएम की ट्रेनिंग नि:शुल्क दी जाएगी। जिससे वे इस सेंटर से बेहतर ट्रेनिंग हासिल कर सके।

फर्नीचर भिंड से और स्टाफ गुना से आएगा
सीएमएचओ ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जा रही है।फर्नीचर को भिंड से मंगवाया जा रहा है। भिंड का सेंटर बंद होने से वहां फर्नीचर उपलब्ध है। जो कमी होगी, उसे भी बाद में पूरा किया जाएगा। साथ ही ट्रेनिंग देने के लिए स्टाफ गुना से बुलाने का प्रयास है। इस संबंध में गुना सीएमएचओ से चर्चा चल रही है। सेंटर ६० सीटर है, लेकिन पहले सत्र में ४० सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

बना था असमंजस
उल्लेखनीय है कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण हुए करीब दो वर्ष बीत गए हैं। इसके लोकार्पण को लेकर भाजपा व कांग्रेस के बीच घमासान भी हुआ। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रात में आकर ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण भी कर दिया था। लेकिन सेंटर के शुरू होने पर असमंजस बना हुआ था। उपयोग न होने से बिल्डिंग की खिड़कियों के कांच भी फूट गए। भवन में अन्य टूट-फूट भी हुई, जिसकी मरम्मत करवानी पड़ेगी।