
MP News: एमपी के अशोकनगर के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में अनुशासन के मद्देनजर फिर से सख्ती शुरू हो गई है। पटाखे जैसी आवाज करतीं बाइक लेकर छात्र कॉलेज में आए तो उन्हें वापस बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। प्राचार्य ने कॉलेज स्टाफ से कहा कि यदि कोई छात्र इस दौरान विवाद करे तो उसका फोटो खींचो या वीडियो बना लो, ताकि उस पर अनुशासन तोडऩे पर कार्रवाई की जा सके। कॉलेज परिसर में पिछले वर्ष बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। लेकिन फिर अनदेखी शुरू हो गई थी। एबीवीपी ने इस पर नाराजगी जताई। इस पर कॉलेज परिसर से पटाखे जैसी आवाज करतीं दो बुलट बाइक को बाहर करवा दिया गया, इस दौरान बुलट चालकों ने नाराजगी जताई।
पिछले वर्ष कॉलेज में आने वाले असामाजिक तत्वों की कई छात्राओं ने प्राचार्य से शिकायत की थी और कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। साथ ही कॉलेज में कोलकाता जैसी घटना की आशंका भी जताई थी। इस शिकायत से कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया था। इससे प्रबंधन ने कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश को सख्ती से रोक दिया था, साथ ही आईडी चैक करने के बाद ही छात्रछा त्राओं को कॉलेज परिसर में प्रवेश दिया जाता था। लेकिन अब फिर से ढुलमुल रवैया देख छात्र संगठन ने नाराजगी जताई।
परिसर में लोगों को घूमता देख प्रभारी प्राचार्य मनोज ठाकुर व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज ने चपरासियों को बुलवाया और पूछा कि परिसर में अनदेखी शुरू क्यों हो गई। इससे चपरासी बोले कि लोग रोकने पर गाली-गलौच करते हैं। इस पर प्राचार्य ने उनसे कहा कि सख्ती से बाहरी लोगों को रोका जाए और ऐसे पटाखे सी आवाज करने वाली बाइकों को भी प्रवेश न दिया जाए। यदि कोई विवाद करे तो उसका फोटो खींचो व वीडियो बनाओ, ऐसे लोगों पर पुलिस से कार्रवाई करवाएंगे।
Published on:
22 Jan 2025 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
