24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर लौटा वही मौसम-आसमान में छाए बादल, 5.6 डिग्री पहुंचा तापमान

आसमान में बादल छाए तो रात का पारा 8.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इससे दो दिन राहत रही और हवाओं की दिशा बदली तो फिर से रात के समय सर्दी का अहसास शुरू हो गया है, साथ ही रात का तापमान भी फिर से 5.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification
मौसम के करवट लेते ही धुंध और ठंड बढ़ने से वाहनों को हो रही परेशानी, वाहन चालक हेड लाइट जलाने पर मजबूर

मौसम के करवट लेते ही धुंध और ठंड बढ़ने से वाहनों को हो रही परेशानी, वाहन चालक हेड लाइट जलाने पर मजबूर

अशोकनगर. आसमान में बादल छाए तो रात का पारा 8.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इससे दो दिन राहत रही और हवाओं की दिशा बदली तो फिर से रात के समय सर्दी का अहसास शुरू हो गया है, साथ ही रात का तापमान भी फिर से 5.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जहां दिन के समय तो धूप रहने से सर्दी से राहत मिल रही है, लेकिन रात का न्यनूतम तापमान पिछले 48 घंटे में 3.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से काफी कम रहा। इससे रात के समय मौसम में तेज सर्दी जारी रही।

मौसम विशेषज्ञ इसका कारण हवाओं की फिर से बदली दिशा को बता रहे हैं, उनका कहना है कि फिर से क्षेत्र में उत्तरी हवाएं आना शुरू हो गई हैं और इसी वजह से रात के समय फिर से सर्दी बढ़ गई है। इससे लोग रात में गर्म कपड़े पहनकर शहर में घूमते नजर आए। साथ ही शहर से बाहरी इलाकों में ठंडी हवा की वजह से कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ।

आने वाले दिनों में भी ऐसे ही घटता-बढ़ता रहेगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी तक न्यूनतम तापमान में गिरावट और बढ़ोतरी का दौर जारी रहता है। इससे आने वाले करीब पांच दिन तक न्यूनतम तापमान में इसी तरह से गिरावट व बढ़ोतरी दर्ज होगी। हालांकि उसके बाद तापमान में रोजाना हल्की बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। साथ ही मौसम विशेषज्ञों ने फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने का अनुमान बताया है, जो फिर से मौसम को प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़ें : 13 वर्षीय बालिका की स्कूल में मौत, परिजन रो-रोकर बेहाल


राजधानी में नहीं निकली धूप
शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आया, सुबह धूप नहीं निकली और बादल छाए रहने से एक बार फिर लोगों को चार दिन पुराने मौसम की झलक नजर आने लगी, लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए।