
भू-अभिलेख की वेबसाइट पर तहसील के रूप में दर्ज हुआ बहादुरपुर
अशोकनगर. जिले में नई तहसील बनने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भू-अभिलेख की वेबसाइट पर बहादुरपुर को जिले की आठवी तहसील के रूप में दर्ज कर दिया गया है और लोकसभा चुनाव के जमीन का रिकॉर्ड भी बहादुरपुर तहसील में दर्ज हो जाएगा। हालांकि बहादुरपुर तहसील के अस्तित्व में आते ही मुंगावली तहसील छोटी हो जाएगी।
शासन ने 20 दिसंबर 2017 को राजपत्र में प्रकाशन कर बहादुरपुर को जिले की आठवी तहसील प्रस्तावित किया था। इससे बहादुरपुर क्षेत्र के लोग तहसील शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। मार्च महीने से भू-अभिलेख की वेबसाइट पर यह बहादुरपुर को तहसील के रूप में दर्ज कर दिया गया है। हालांकि इसमें अभी न तो गांवों की सूची दर्ज है और न हीं जमीन का कोई रिकॉर्ड। इससे लोगों को मुंगावली तहसील के रिकॉर्ड से ही किसानों को जमीन की नकलें निकलती हैं। हालांकि भू-अभिलेख अधीक्षक का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद मुंगावली तहसील से रिकॉर्ड को छांटकर बहादुरपुर में दर्ज कर दिया जाएगा।
35 पटवारी हल्के रहेंगे नई तहसील में-
20 दिसंबर 2017 को राजपत्र में हुए प्रकाशन अनुसार मुंगावली तहसील के राजस्व वृत अथाईखेड़ा ओर बहादुरपुर के पटवारी हल्का क्रमांक 1 से 30, 33 और 36 से 39 तक के कुल 35 पटवारी हल्कों को मिलाकर बहादुरपुर तहसील बनेगी। इससे मुंगावली तहसील में सिर्फ 36 ग्राम पंचायतें ही बचेंगी। वर्तमान में मुंगावली तहसील में 71 ग्राम पंचायतें हैं और 201 गांव है। लेकिन बहादुरपुर के तहसील बनते ही मुंगावली तहसील में 36 ग्राम पंचायतों के 111 गांव ही बचेंगे।
भू-अभिलेख की वेबसाइट पर बहादुरपुर तहसील के रूप में दर्ज है, लेकिन अभी इसका रिकॉर्ड अलग नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव के बाद ही मुंगावली तहसील से इन पटवारी हल्कों को अलग करके रिकॉर्ड बहादुरपुर में दर्ज किया जाएगा।
राजनाथ मिश्रा, अधीक्षक भू-अभिलेख अशोकनगर
Published on:
04 Apr 2019 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
