
पंचायत की सहमति मिलते ही इस माह शुरु हो जाएगी बहादुरपुर तहसील
अशोकनगर. लंबे समय के इंतजार के बाद जिले की आठवी तहसील बहादुरपुर इस माह शुरु हो जाएगी। इसके लिए सिर्फ ग्राम पंचायत से सहमति आने का इंतजार है। सहमति प्रस्ताव आते ही बहादुरपुर के सामुदायिक भवन में तहसील कार्यालय शुरु हो जाएगा और फिर लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए मुंगावली जाने की समस्या खत्म हो जाएगी। इससे मुंगावली जाने में खर्च होने वाले किराया और समय की बचत भी होगी।
सामुदायिक भवन में शुरु किया जाना
बहादुरपुर तहसील के लिए कलेक्टर ने नायब तहसीलदार अरविंद दिवाकर को नियुक्त कर दिया और एक बाबू भी पदस्थ हो गया है। बहादुरपुर में तहसील कार्यालय को ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में शुरु किया जाना है। इसके लिए नायब तहसीलदार ने ग्राम पंचायत से ठहराव प्रस्ताव मांगा है। ताकि सामुदायिक भवन में कार्यालय शुरू किया जा सके। नायब तहसीलदार के मुताबिक दो-तीन दिन में पंचायत से प्रस्ताव मिल जाएगा और इस महीने तहसील कार्यालय शुरु हो जाएगा।
35 पटवारी हल्कों के साथ शुरु होगी तहसील-
मुंगावली के अथाईखेड़ा और बहादुरपुर सर्किल के 35 पटवारी हल्कों को शामिल कर बहादुरपुर को तहसील बनाया गया है। इससे दो आरआई सर्किल और 35 पटवारी हल्कों के साथ जिले की यह आठवी तहसील शुरू हो जाएगी। इससे इन क्षेत्रों का तहसील संबंधित पूरा कार्य बहादुरपुर में ही शुरू हो जाएगा।
पिपरई से भी छोटी रह जाएगी मुंगावली-
कभी जिले की सबसे बड़ी तहसील माने जानी वाली मुंगावली तहसील अब पिपरई तहसील से भी छोटी रह जाएगी। पिपरई में 39 पटवारी हल्के, पिपरई में 35 पटवारी हल्के हैं। इससे बहादुरपुर तहसील शुरू होते ही मुंगावली अब पिपरई तहसील से भी छोटी रह जाएगी।
सामुदायिक भवन में तहसील कार्यालय शुरु करना है, इसके लिए ग्राम पंचायत से दो-तीन दिन में प्रस्ताव आ जाएगा और इस महीने बहादुरपुर तहसील शुरू हो जाएगी। पटवारी और आरआई पूर्व से ही पदस्थ हैं और ऑफिशियल स्टाफ के लिए कलेक्टर ने एक बाबू को भी पदस्थ कर दिया है।
अरविंद दिवाकर, नायब तहसीलदार बहादुरपुर
Published on:
08 Aug 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
