
अशोकनगर. बोवनी के बाद अब खेतों की सिंचाई में भी किसान महंगाई से जूझ रहे हैं। शासन द्वारा कीमतें घटाए जाने से जिले में भले ही डीजल की रेट 17.08 रुपए लीटर घट गई हो, लेकिन अभी भी सिचाई के लिए किसानों को डीजल मंहगा पड़ रहा है। वहीं बिजली कंपनी ने भी एक महीने में कीमतें 5.79 फीसदी बढ़ा दी हैं और अब 10 एचपी का चार माह का पंप कनेक्शन लेने किसान को 20976 रुपए चुकाना होंगे। इससे सिंचाई में बिजली भी महंगी पडऩे लगी है।
विद्युत पंपों के माध्यम से सिंचाई करने किसानों को अस्थाई कनेक्शन लेना पड़ते हैं और ज्यादातर किसान तीन से चार माह का अस्थाई कनेक्शन लेते हैं। जहां अक्टूबर में तीन एचपी का तीन माह का अस्थाई कनेक्शन 4621 रुपए और पांच एचपी का 7564 रुपए में मिल रहा था, लेकिन अब नवंबर माह में तीन माह का तीन एचपी का कनेक्शन 4879 और पांच एचपी का 7994 रुपए में मिल रहा है। वहीं चार माह का साढ़े सात एचपी का कनेक्शन 15905 से 16822 रुपए और 10 एचपी का 19830 रुपए से बढ़कर 20976 रुपए का हो गया है। वहीं पांच माह का अस्थाई कनेक्शन तीन एचपी का 7994 रुपए, पांच एचपी 13187 रुपए, साढ़े सात एचपी 20976 रुपए और 10 एचपी का कनेक्शन लेने 26169 रुपए चुकाना होंगे।
मनमाने तरीके से बढ़ाया भार
सिंचाई के स्थाई कनेक्शनों पर भी बिजली कंपनी ने मनमाने तरीके से भार बढ़ा दिया है। स्थिति यह है कि पांच एचपी कनेक्शन को साढ़े सात एचपी और साढ़े सात एचपी कनेक्शन को बढ़ाकर 10 एचपी कर दिया गया है। इससे किसानों के बिजली बिलों की राशि में भी बढ़ोतरी हो गई। खास बात यह है कि राज्यमंत्री बृजेंद्रसिंह यादव ने भी स्थाई कनेक्शनों का भार मनमाने तरीके से बढ़ाने की शिकायत ढ़ाई महीने पहले कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री से की थी, लेकिन राज्यमंत्री की शिकायत भी बेअसर रही और उसमें कोई सुधार नहीं हुआ।
बढ़ोतरी 5.12 से 5.79 प्रतिशत तक बढ़े रेट
बिजली कंपनी द्वारा नवंबर माह में लागू की गई बिजली के अस्थाई कनेक्शनों की कीमतों में 5.79 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई। स्थिति यह है कि तीन एचपी के एक माह के कनेक्शन की कीमतों में 5.12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं बढ़े व ज्यादा अवधि के कनेक्शन 5.58 फीसदी व कुछ अस्थाई कनेक्शनों की कीमत 5.79 फीसदी तक बढ़ा दी गई है। इससे किसानों को अपने खेतों व फसलों की सिंचाई करने अब अस्थाई पंप कनेक्शनों पर 5.79 फीसदी ज्यादा राशि खर्च करना होगी।
Published on:
09 Nov 2021 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
