Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DJ वाले बाबू ने कर दिया कांड ! बुजुर्ग की हत्या से गांव में मचा हड़कंप

Horrific Incident: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में दो युवकों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को इसलिए बेरहमी से मार दिया क्योंकि, उसने 17 दिन पहले युवकों का डीजे बंद करवा दिया था।

2 min read
Google source verification
Horrific Incident murder of old man due dispute over stopping the song in DJ

Horrific Incident:मध्य प्रदेश के अशोकनगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चंदेरी थाना क्षेत्र के गोरा कला गांव में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने बुजुर्ग की हत्या का रूप ले लिया। 17 जनवरी की रात को दो युवकों ने लाठी और सब्बल से हमला कर 60 साल के कलुआ अहिरवार की हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने इस घटना की पूरी कहानी बताई।

ये है पूरा मामला

यह विवाद 1 जनवरी को तब शुरू हुआ जब रतिराम और मुकेश अहिरवार नाम के दो युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। डीजे की आवाज से पड़ोसी शीतल अहिरवार की बहन को पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही थी। शीतल ने डीजे बंद करने की गुजारिश की, लेकिन जब युवकों ने इनकार कर दिया तो उन्होंने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे बंद करा दिया।

इस घटना के बाद दोनों युवक नाराज थे। 17 दिनों तक विवाद शांत रहा, लेकिन शुक्रवार की रात दोनों ने बदला लेने की योजना बनाई। आरोपियों ने रात के समय शीतल अहिरवार के घर में जबरन घुसकर उनके पिता कलुआ अहिरवार पर लाठी और सब्बल से हमला किया। गंभीर चोटों के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़े- गर्लफ्रेंड को नौकरी से निकाला तो बॉयफ्रेंड ने बॉस को पीटा..

पुलिस का बयान

चंदेरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।