10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

किसानों के बैनर तले कांग्रेस की आग लगाने की प्लानिंग— जयभान सिंह पवैया

किसानों के बैनर तले कांग्रेस की आग लगाने की प्लानिंग— जयभान सिंह पवैया

2 min read
Google source verification
pavaiya, education minister, ashoknager news, ashoknagar patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, congress, bjp, election,

किसानों के बैनर तले कांग्रेस की आग लगाने की प्लानिंग— जयभान सिंह पवैया

अशोकनगर। जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों के बैनर तले कांग्रेस की आग लगाने की प्लानिंग थी। वही कांग्रेस किसानों की ओट में षड्यंत्र रच रही है एवं मैं शिवपुरी से अशोकनगर तक आया हूं। मुझे कहीं भी हड़ताल और आंदोलन नजर नहीं आया। लेकिन कांग्रेस कहीं-कहीं प्रयास कर रही है। वहीं उन्होंने खरीदी केंद्रों पर चना मसूर गेहूं उपार्जन को लेकर कहा कि किसानों की सुविधाओं को देखते हुए मैंने निर्देश दिए हैं और किसानों को कोई असुविधा ना हो यह प्रयास किए जा रहे हैं।

साथ ही पेयजल व्यवस्था को भी लेकर मैकेनिक भी बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे एयर पंप से पानी लोगों को मिले और कोई परेशानी लोगों को नहीं होने देंगे पेयजल के लिए परेशान नहीं होने देंगे। साथ ही ट्रामा सेंटर के दो-दो बार शुभारंभ होने के बाद भी वह चालू नहीं हो सका इसके सवाल पर प्रभारी मंत्री किनारा करते नजर आए और उन्होंने कहा कि हमें विकास करना है उसको हम दिखाएंगे। चाहे कुछ भी हो जाएं देश में विकास तो होकर रहेगा। हमने अच्छे दिन लाने का वादा किया है और हम उस वादे पर कायम है। हम अगले चुनाव में भी इस वादे पर कायम रहेेंगे और देश की जनता को अच्छे दिन की सौगात जरूर देंगे।

किसानों ने सड़क पर फेंकी सब्जियां मवेशियों को खिलाई
अशोकनगर ग्राम राजपुर में किसानों ने हड़ताल के चलते अपनी सब्जियां सड़कों पर फेंक दी राजपुर में सोमवार को हाट बाजार का दिन था हॉट में बड़ी संख्या में किसान सब्जियां लेकर पहुंचे थे किसानों ने सरकार के प्रति नाराजगी दिखाते हुए हड़ताल का समर्थन किया और अपनी लाई हुई सब्जियां सड़कों पर बिखेर दी मवेशियों न खाएं सब्जियों में टमाटर प्याज आलू भटा सहित अन्य सब्जियां सड़कों पर फेंकी।