
घर की छत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से झुलसा युवक, नाराज लोगों ने गुना रोड पर लगाया जाम
अशोकनगर@अरविंद जैन की रिपोर्ट...
त्रिलोक पुरी कॉलोनी में घरों के ऊपर से निकली 33केवी की हाईटेंशन लाइट से टकरा कर एक व्यक्ति झुलस गया। जिससे नाराज कॉलोनी वासियों ने चक्काजाम कर दिया।
सांसद सिंधिया के पुत्र महा आर्यमान सिंधिया को भी रास्ता बदल कर दूसरे रास्ते से अशोकनगर आना पड़ा। रविवार की शाम त्रिलोक पुरी कॉलोनी में घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइट से एक 32 वर्षीय युवक अनिल नागर टकरा गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और वार्ड के लोगों ने सड़क पर आकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान करीब रात 11:00 बजे तक चक्काजाम कर दिया।
इस दौरान शहर में कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आ रहे क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र आर्यमान सिंधिया के काफिले को भी अपना रास्ता बदल कर नईसराय होकर अशोकनगर आना पड़ा। वार्ड वासियों का कहना है कि करीब 2 सालों से घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की शिकायत कर रहे हैं। लेकिन विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी जाम लगाकर बैठे रहे। जाम खुलवाने पहुंचे SDM नीलेश शर्मा से महिलाओं ने बताया कि जब तक यहां से हाईटेंशन लाइन की समस्या नहीं सुलझेगी वह इसी तरह बैठे रहेगें। SDM के आश्वासन के बाद रात 11:00 बजे जाम खोला गया है घायल युवक को भोपाल रेफर किया गया है।
घर में घुसकर कर दी मारपीट
साडोरा थाना अंतर्गत ग्राम अटारी खेजरा में गांव के ही एक व्यक्ति है रात्रि में घर में घुसकर फरियादी के साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह पुत्र चुन्नीलाल के साथ गांव के ही देवेंद्र पुत्र कल्याण सिंह गुर्जर ने रात्रि 11:बजे घर में घुसकर मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
आग से जले युवक की इलाज के दौरान मौत
कदवाया थाना अंतर्गत ग्राम सिकरी में 6 जून को पवन सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी चकरी आग से जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 जून को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Published on:
12 Jun 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
