
थाने में घुसकर थाना प्रभारी सहित चार पुलिस जवानों को पीटा, आरोपी हुए फरार
अशोकनगर/ईसागढ़/कदवाया. टै्रक्टर से बाइकों को टक्कर मारने पर पुलिस को पूर्व सरपंच के बेटे को पकडऩा मंहगा पड़ा। ट्रैक्टर सहित बेटे को पुलिस अभिरक्षा में बंद करने की जानकारी मिली तो दो जीपों से आए करीब एक दर्जन लोगों ने पुलिस थाने में उत्पात मचाया और लाठियों से थाना प्रभारी सहित चार पुलिस जवानों की मारपीट कर दी। साथ ही थाने में बंद पूर्व सरपंच के बेटे और ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए। पुलिस ने बचाव में हवाई फायर किया, तब तक हमलावर वहां से भाग गए थे।
मामला जिले के कदवाया थाने में रविवार दोपहर करीब दो बजे का है। रविवार को दोपहर के समय अनघोरा दीवान गांव के पूर्व सरपंच मुसाबसिंह के बेटे 35 वर्षीय रघुवीरसिंह यादव ने कस्बे में अपने ट्रैक्टर से आरक्षक की बाइक को टक्कर मार दी। इससे आरक्षक और नगर सैनिक रघुवीरसिंह को ट्रैक्टर सहित पकड़कर थाने ले गए। थाने में बंद होते समय रघुवीर ने फोन से अपने परिजनों को सूचना दी, तो दोपहर करीब दो बजे दो जीपों से भरकर एक दर्जन लोग थाने पहुंचे। जिन्होंने पहले तो थाने में उत्पात मचाया और तोडफ़ोड़ की व थाना प्रभारी रामजीलाल करारे, प्रधान आरक्षक भैयालाल, आरक्षक महेंद्रसिंह और नगर सैनिक फूलसिंह नरवरिया से मारपीट की। साथ ही पुलिस अभिरक्षा में बंद रघुवीरसिंह यादव व उसके जॉन डियर ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए। इस घटना में थाना प्रभारी सहित चारों पुलिसकर्मी घायल हो गए।
नौ नामजद और तीन अज्ञात पर हमले का मामला दर्ज
पुलिस थाने पर हमला करने और बंदी को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने अनघोरा दीवान निवासी रघुवीरसिंह यादव, पूर्व सरपंच मुसाबसिंह यादव, कल्ला यादव, चंद्रजीत यादव, शिशुपाल, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री मंडल ईसागढ़ के रंजीत यादव, नीलेश उर्फ गोलू साहू, मामा यादव, धमेंद्र यादव सहित तीन अज्ञात लोगों पर धारा 307, 353, 332, 294, 147, 148, 149, 224, 225, और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर धारा 3/4 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
तलाश में जुटी कई थानों की पुलिस
पुलिस के जिले के अधिकारियों को जानकारी मिली तो अशोकनगर, ईसागढ़ और पुलिस लाइन सहित कईथानों की टीम एएसपी आरडी प्रजापति और आरआई रणजीतसिंह के नेतृत्व में अनघोरा दीवान गांव पहुंची। जहां पर गांव की घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अन्य हमलावर गिरफ्तार नहीं हो सके। इससे पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश में देर रात तक जुटी रही।
पुलिस के डंडों से ही की पुलिस की पिटाई
खास बात यह है कि हमलावरों ने पहले तो थाने में उत्पात मचाया और पुलिस अभिरक्षा में बंद रघुवीर को छुड़ाने लगे। इसके बाद थाने में रखे पुलिस के डंडों को उठाकर पुलिस की ही मारपीट कर दी।
बाइकों को टक्कर मारने पर शिकायत पर पुलिस रघुवीरसिंह यादव को ट्रैक्टर सहित पकड़कर लाई थी और पुलिस अभिरक्षा में बंद कर दिया था। एक दर्जन लोगों ने थाने पर हमला कर आरोपी व ट्रैक्टर को भी छुड़ा ले गए। इस घटना में थाना प्रभारी सहित चार पुलिस जवानों को चोटें आई हैं।
आरडी प्रजापति, एडिनशल एसपी अशोकनगर
Published on:
19 Jun 2018 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
