14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश में सिलेंडर के लिए लगी कतार

तय मूल्य से ज्यादा लिए जा रहे हैं गैस सिलेंडर के दाम, समय पर नहीं मिलते सिलेंडर

2 min read
Google source verification
ashoknagar, ashoknagar patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news,

बारिश में सिलेंडर के लिए लगी कतार

अशोकनगर/नईसराय. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा भले ही आमजन की रसोई तक गैस सिलेंडर पहुंचाया हो, लेकिन नईसराय क्षेत्र के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस के लिए परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल, नईसराय क्षेत्र में गैस सिलेंडर वितरण हर बुधवार को नईसराय आकर गैस सिलेंडरों का वितरण करती है। लेकिन बारिश के इस मौसम में कई बार समय पर सिलेंडर नहीं पहुंच पाते और उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है। बुधवार को भी कुछ ऐसे ही हालात बने। जब उपभोक्ताओं को सिलेंडर नहीं मिले तो उन्होंने जमकर हंगामा किया।

इस दौरान उपभोक्ताओं ने सिलेंडर के तय दाम से ज्यादा दाम लिए जाने और दलालों के माध्यम से उपभोक्ताओं को सिलेंडर पहुंचाने के आरोप भी लगाए। नईसराय क्षेत्र में दीपक इंडेन ईसागढ़ के सैकड़ों उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी की गाड़ी सप्ताह के प्रति बुधवार आकर घरेलू गैस सिलेंडरों का वितरण करती है। उपभोक्ताओं की मानें तो बारिश के मौसम में हसनपुर और जाजनखेड़ी गांव की नदियां पुल के ऊपर हो जाती हैं।

तब गैस सिलेंडर लेकर वाहन नईसराय नहीं आ पाता और लोगों की परेशानी बड़ जाती है। कई बार तो जितने उपभोक्ता सिलेंडर लेने के लिए पहुंचते हैं, उतने सिलेंडर गाड़ी में ही नहीं होते। ऐसे में आपाधापी की स्थिति बन जाती है। बुधवार को भी जब नंबर लगाने के बाद कई उपभोक्ताओं को सिलेंडर नहीं मिले तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। उपभोक्ता बलवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि गैस सिलेंडर लेकर जैसे ही गाड़ी पहुंची तो बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंच गए।

इनमें महिलाएं भी शामिल थीं, लेकिन गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को सिलेंडर देने के स्थान पर होटल संचालक और बिचौलियों को दे दिए। इससे आम उपभोक्ता गैस सिलेंडर से वंचित रह गया। उपभोक्ता देवेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने कई दिन पहले नंबर लगा दिया था, लेकिन उन्हें गैस सिलेंडर नहीं दिया गया। इसके बाद गैस एजेंसी के कर्मचारी द्वारा एक बिचौलिए से 850 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दिलाया गया। कुछ इसी तरह की समस्या अन्य उपभोक्ताओं ने भी बताई, लेकिन इस पा सुनवाई नहीं होती है।

ज्यादा लिए जा रहे हैं सिलेंडर के दाम
गैस एजेंसी के कर्मचारी सिलेंडर के दाम तय दाम से ज्यादा ले रहे हैं। जब उपभोक्ताओं द्वारा कम दाम की बात कही जाती है तो कर्मचारी खुल्ले पैसे नहीं होने की बात कह कर टरका देते हैं। इस बात को लेकर भी उपभोक्ता और गैस एजेंसी के कर्मचारियों के बीच कई बार पहले भी विवाद हो चुका है। सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 823 रुपए के लगभग है। लेकिन एजेंसी के कर्मचारी उपभोक्ताओं से 830 रुपए ले रहे हैं। इस तरह प्रति सिलेंडर उपभोक्ता से 7 रुपए की ज्यादा वसूली की जा रही है।