25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरानी-जेठानी को शिकस्त देकर बनी सरपंच, गांव में निकाला विजयी जुलूस

देवरानी-जेठानी को शिकस्त देकर बनी सरपंच, गांव में निकाला विजयी जुलूस

2 min read
Google source verification
ask

देवरानी-जेठानी को शिकस्त देकर बनी सरपंच, गांव में निकाला विजयी जुलूस

अशोकनगर। विकासखंड अशोकनगर की धौरा ग्राम पंचायत में सरपंच के निधन से खाली हुई सीट पर सरपंच पद के लिए 3 अगस्त को चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। सरपंच चुनाव में पहली बार इवीएम मशीन से मतदान किया गया। इसमें धौरा ग्राम पंचायत में सास की सीट पर एक परिवार की देवरानी और जेठानी के बीच मुकाबले में देवरानी ने जेठानी को 414 मतों से शिकस्त दी। मंगलवार को जनपद कार्यालय में इवीएम मशीन से मतगणना की गई, इसमें रेखा पत्नी बबलू यादव कुल 9 31 वोट मिले। वेट सरोज पत्नी यशपाल सिंह 517 वोट मिले।

ग्राम पंचायत में कुल 17 9 3 मतदाता है, जहां 1477 मतदाता ने सरपंच को चुनने के लिए वोटिंग की थी। इसमें रेखा यादव ने सरोज यादव को 414 मतों से शिकस्त दी। मतगणना के बाद विजयी प्रताशी रेखा यादव को मतगणना स्थल पर तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा सरपंच का प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विजयी प्रताशी के समर्थन में उनके समर्थक जनपद कार्यालय में पहुंचे जहां उनके फूल मालाओं और ढोल नगाओं से विजय जुलूस निकाला गया। ग्राम पंचायत धौरा में ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया।

बहुत चला गया
उपचुनाव में विशेष बात यह देखने के लिए मिल गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतभेद द्वारा नोटा के प्रति रुझान बढ़ रहा है। पंचायत में 1477 वोटिंग में 2 9 ऐसे मतदाता भी रह रहे हैं, लेकिन प्रताशियों को न पसंद करते हैं नोटा का प्रयोग किया जाता है।

कांग्रेस ने की ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा, सौंपा कार्यभार
वहीं मुंगावली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगावली ने विधानसभा क्षेत्र 34 के तीनों नवगठित ब्लॉक अध्य्क्ष मुंगावली, बहादरपुर व पिपरई को बैठक आयोजित कर कार्यभार सौंपा। बैठक में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष कन्हईराम लोधी, क्षेत्रीय विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने नवगठित ब्लॉक अध्यक्ष मुंगावली से दीपक पालीवाल बहादरपुर, से अभय बाझल, पिपरई से रामकृष्ण लोधी को कार्यभार सौंपा। नवीन ब्लाक अध्यक्षों ने मंडलम अध्यक्षों व सेक्टर अध्यक्ष को नवीन वोटर लिस्ट को प्रत्येक पोलिंग स्तर पर जाकर मतदाता लिस्ट के अनुसार परीक्षण कर नाम जोडऩे घटाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य अतिथि ठाकुर महेंद्र सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रघंवशी व बैठक की अध्यक्षता सुभाष चंद्र मोदी ने की।