24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के कार्यक्रम में बदलाव, अधिग्रहित हुई बसें शादी के सीजन में यात्रियों की फजीहत

सीएम के कार्यक्रम में बदलाव, अधिग्रहित हुई बसें शादी के सीजन में यात्रियों की फजीहत

2 min read
Google source verification
cm, cm shivraj singh chouhan, ashok nagar, patrika bhopal, ashok nagar news, mungawali, patrika news,

अशोकनगर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुंगावली के दौरे पर आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। वे पहले 2:30 बजे आने वाले थे। पर, अब 12:30 बजे मुंगावली पहुंचेगे। उनके कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए यात्रियों को ढोने बसों का अधिग्रहण किया गया है। जिसके कारण शादियों के सीजन में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है और वे ठसाठस भारी बसों में अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

बस स्टैंड पर सुबह से ही यात्री बसों के लिए परेशान होते नजर आए। कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ बसों के इंतजार में बैठी मिली। बस के संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि कोई भी ठीक ढंग से यह नहीं बता रहा है कि बस कब मिलेगी। कहा जा रहा है की बसें सीएम के कार्यक्रम में लगी है इसलिए पता नहीं कौन सी बस आएगी। सबसे अधिक परेशानी गुना की ओर जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ रही है क्योंकि इसी रूट पर सबसे अधिक बसें चलती हैं और सवारियां भी इसी रूट पर सबसे अधिक यात्रा करती हैं। इसके बाद ईसागढ़, चंदेरी, पिपरई, बहादुरपुर, आरोन, सिरोंज आदि सभी रूटों पर बसों की कमी देखने को मिली।

हालांकि सुबह-सुबह दूसरे जिलों से आने वाली कुछ बसें बस स्टैंड पर पहुंची जिनके आते ही यात्री उनकी ओर दौड़ पड़े और बसें ठसाठस भर गई।
उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए कुल 750 बसों की व्यवस्था की जानी थी। जिसमें से जिले की 80 बसों को अधिग्रहित किया गया है। या नहीं लोकल की लगभग सारी बसें सीएम के कार्यक्रम के लिए अधिग्रहित कर ली गई हैं जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मैं भी यात्रियों को आवाजाही का साधन नहीं मिला।

शादी के सीजन में बड़ी परेशानी
इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बसों की आवश्यकता है। आज की भी बड़ी लगान है जिसके कारण यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। महिलाएं और बच्चे भी ओवरलोड बसों में यात्रा करने को मजबूर हैं।