24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसा पूरा लेते, फिर भी घर नहीं भेज रहे हैं सिलेण्डर

डिलेवरी का चार्ज देने के बाद भी परेशान

2 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

Apr 26, 2018

gass Cylinder, Gas agencies, Home delivery, guna news, patrika bhopal, patrika news,

गुना। गैस उपभोक्ताओं से गैस एजेन्सियां सिलेण्डर घर तक पहुंचाने के नाम पर होम डिलेवरी चार्ज तो वसूल रही हैं, लेकिन सिलेण्डर घर तक नहीं पहुंचा रही है। ऐसा एक एजेन्सी नहीं बल्कि शहर की अधिकतर गैस एजेन्सियां कर रही हैं, इनमें राघौगढ़ की श्रीमाल गैस एजेन्सी शामिल है।

ये है नियम
कंपनियों के नियम हैं कि उपभोक्ता यदि सिलेण्डर के लिए बुकिंग करेगा तो उससे संबंधित गैस कंपनी सिलेण्डर पहुंचाने के एवज में होम डिलेवरी चार्ज वसूलेगी। इस नियम का कंपनी चार्ज वसूल कर पालन तो कर रही है। लेकिन लोगों के घरों तक सिलेण्डर नहीं पहुंचा पा रहा है।

गोदाम से लाते सिलेण्डर
बताया जाता है कि गैस एजेन्सियों की मनमानी का नमूना ये है कि उपभोक्ताओं को सिलेण्डर घर तक न आने के बाद मजबूरन गोदाम से लेने जाना पड़ता है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि कुछ एजेन्सी संचालकों द्वारा सप्लाई किए जाने वाले सिलेण्डरों में दो से तीन किलो गैस तक निकाली जा रही है। इस गैस के जरिए दूसरे सिलेण्डरों में भरकर बाजारों में भेजी जा रही है।

एसडीएम तक पहुंचा एजेंसी का मामला
आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने राघौगढ़ के एसडीएम को एक पत्र दिया है जिसमें कहा है कि श्रीमाल गैस एजेन्सी द्वारा रूठियाई में गैस सिलेण्डर सप्लाई किए जाते हैं। इस गैस एजेन्सी का वाहन कहीं भी खड़ा हो जाता है, वहीं उपभोक्ताओं को सिलेण्डर लेने वहीं जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि होम डिलेवरी चार्ज लेने के बाद घर पर सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाए। एसडीएम ने उनके पत्र पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से पार्षद डालचन्द्र प्रजापति, नारानीबाई, अशोक, सुरेश कुमार, राजू श्रीवास्तव, अनिल चन्देल, हरिओम पटवा, नरेन्द्र कुमार सेन, मनोज प्रजापति, मोहर सिंह, राजेश सक्सेना आदि शामिल हैं। इस संबंध में श्रीमाल गैस एजेन्सी आनंद श्रीमाल का कहना था कि लोड ब्रेक होने से कभी-कभी दिक्कत होती है, वैसे तो मैं स्वयं हर घर तक सिलेण्डर पहुंचाता हूं।