
अशोकनगर। पानी की समस्या को देखते हुए जिले में रविवार को सुबह लगभग 10 बजे तुलसी सरोवर तालाब पर पत्रिका अमृतम जलम् का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष सुशीला साहू ने किया शुभारंभ इस दौरान अपर कलेक्टर एके चाँदिल, नपा अध्यक्ष पति विधायक प्रतिनिधि पहलवान साहू सहित जैन मिलन, सहेली महिला मंडल, युवा यादव महासभा गोकुल सेवा संस्थान, नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी तथा प्रतिदिन तालाब पर श्रमदान के लिए आने वाले श्रम दानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी श्रम दानियों को पतंजलि के मनेंद्र यादव द्वारा तालाब को संरक्षित करने स्वच्छ रखने कचरा ना फेंकने के लिए लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
नगर पालिका का अमला JCB ट्रैक्टर ट्राली डंपर आदि मशीनों के साथ उपस्थित रहा नगर पालिका की जेसीबी से तालाब की खुदाई की गई और श्रम रानियों ने भी अपनी कुदाल और फावडे से खुद खुदाई करते हुए नगरपालिका की ट्रालियों में भरकर मिट्टी को बाहर फेंका और गहरीकरण में हाथ बंटाया इसके साथ ही तालाब की पाल पर उगे हुए अनावश्यक खरपतवार को काट कर ढ़ेर लगाया। तालाब में से पॉलिथीन, पूजन सामग्री तथा तालाब को प्रदूषित करने वाले अन्य सामग्री को एकत्रित कर ढेर लगाया।
नपा अध्यक्ष सुशीला साहू ने बताया कि तारा को संरक्षित करने के लिए वह पूरा प्रयास कर रहे हैं। तालाब में जुड़ने वाले गंदे नालों को डाइवर्ट करने बाउंड्री वॉल बनाने तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई जा रही है। पूर्व में 3 करोड़ की योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका हैै। शासन से स्वीकृति के बाद तालाब का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जब तक कार्य नगर पालिका द्वारा कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पत्रिका द्वारा अमृतम जलम की जो मुहिम चलाई जा रही है, वह बहुत सराहनीय हैं। पत्रिका की मुहिम के कारण ही आज तालाब में इतना पानी भरा हुआ है ।पत्रिका द्वारा प्रतिवर्ष तुलसी सरोवर तारा को संरक्षित करने लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने श्रमदान के माध्यम से तालाब को स्वच्छ बनाया जाता है। अपर कलेक्टर एके चान्दिल बताया कि तालाब के आस पास उगी अनावश्यक झाड़ियों को श्रम दानियों के साथ मिलकर कटवाएंगे तथा यहां का पूरा एरिया उन्होंने गहरीकरण के लिए चिन्हित किया।
जहां JCB संसाधनों के माध्यम से गहरीकरण किया जाएगा। इस दौरान जैन मिलन के अध्यक्ष नीलम जैन नीलू मामा, विनोद भारिल्ल, राकेश पोची श्रेयांश मिर्ची, रोहित जैन छाया, मनीष सिंघई ,लालू , संजय चौधरी अनूप बजाज छोटू बड़ागांव अंकित जैन पता बलवीर सिंह बुंदेला धर्मेंद्र रघुवंशी रेडीमेड एसोसिएशन के राकेश पोची पार्षद ऋषि त्रिपाठी रीना सेठी पीयूष सेठी शिवम तिवारी प्रवीण जैन मीरा कुशवाहा खुशी कुशवाहा हरप्रीत गोराया, स्काउट मास्टर अशोक ओझा जन अभियान परिषद से राम रामेश्वर नामदेव, महेंद्र सिंह भटटी, डॉक्टर बकुल रानी त्रिपाठी, बबलू यादव धतुरिया, Dharam Veer भट्टी, विक्रम सिंह गोराया, मनोज योगी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने तालाब पर श्रमदान किया।
Published on:
13 May 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
