17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Many Trains Route Diverted : झांसी स्टेशन पर काम के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला, देखें लिस्ट

Many Trains Route Diverted : झांसी स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते एक महीने तक बीना-गुना की जगह शिवपुरी के रास्ते निकलेंगी कई ट्रेनें।

2 min read
Google source verification
train_2.jpg

अशोकनगर. एक माह से अधिक समय तक बीना-गुना की वजाय ओखा, सूरत व डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गुना-शिवपुरी के रास्ते निकलेंगी। इससे जिले के यात्रियों को इन ट्रेनों से यात्रा करने गुना जाना पड़ेगा। साथ ही एक महीने से अधिक समय तक यह ट्रेनें जिले से नहीं निकलेंगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने इन ट्रेनों का अस्थाई रूप से रुट बदलने की सूचना जारी कर दी है। इसका कारण वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन की मरम्मत कार्य होना बताया है। इससे जहां रूट की चार ट्रैन गुना-शिवपुरी के रास्ते चलेंगी तो वहीं बीना-झांसी रूट की दो ट्रेन बीना-गुना के रास्ते चलेंगी।

इन ट्रेनों का किया गया है मार्ग परिवर्तित-
- 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 21, 28 अगस्त, 4, 11 व 18 सितंबर को बीना-झांसी-ग्वालियर की वजाय बीना-गुना-ग्वालियर होकर चलेगी।
- 14319 इंदौर- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त, 7, 14 व 21 सितंबर को बीना-झांसी-ग्वालियर की वजाय बीना-गुना-ग्वालियर होकर चलेगी ।
- 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20, 27 अगस्त, 03, 10 व 17 सितंबर को गुना-बीना की वजाय गुना-शिवपुरी होकर चलेगी ।
- 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, 1, 8, 15 व 22 सितंबर को गुना-बीना कि वजाय गुना-शिवपुरी होकर चलेगी।
- 09465 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, 1, 8, 15 व 22 सितम्बर को गुना-बीना की वजाय गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-भिंड से निकलेगी।
- 09466 - डिब्रूगढ़-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 21, 28 अगस्त, 4, 11 व 18 सितंबर को बीना-गुना के स्थान पर कानपुर भिंड-ग्वालियर-शिवपुरी- गुना से निकलेगी।

महाराष्ट्र के मनमाड़ में काम के चलते ये ट्रेनें कैंसिल हुईं..
- 02132 जबलपुर – पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वीकली) 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 02131 पुणे – जबलपुर ट्रेन 14 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 01751 रीवा - पनवेल 14 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 01752 पनवेल - रीवा 15 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 01025 दादर - बलिया स्पेशल ट्रेन 12 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 01026 बलिया - दादर स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त 2023 एवं 16 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।