Monsoon Update: अशोकनगर में चौथे दिन भी लगातार बारिश का दौर चला। लगातार 16 घंटे की तेज बारिश से सूखी पड़ी नदियां तर होकर उफान पर आ गई। वहीं मुंगावली में पुलिया से तीन फीट ऊपर पानी बहने लगा जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं भारी बारिश के कारण एक पेड़ घर पर गिर गया जिसमें 2 साल की मासूम की मौत हो गई। (Heavy rain)
शनिवार-रविवार रात दो बजे से शुरू हुई बारिश रविवार को शाम चार बजे तक लगातार जारी रही। मुंगावली क्षेत्र में बारिश इतनी तेज थी कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां खेतों में पानी भरने से तालाब जैसा नजारा देखने को मिला। मुंगावली कस्बे में गलियों व सड़कों जलभराव दिखाई दिया। मरघटशाला के पास पुलिया से करीब तीन फीट ऊपर पानी बहने लगा, इससे मुंगावली-मल्हारगढ़-कुरवाई मार्ग बंद हो गया, लेकिन वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस उफनती सड़क के ऊपर से वाहन निकालते रहे। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रही। वहीं जिले भर में हल्की बारिश का दौर जारी रहा।
शनिवार को बारिश से राहत मिली तो बड़ी संख्या में किसानों ने सोयाबीन व मक्का की बोवनी कर दी थी, लेकिन शाम को ही तेज बारिश हो गई और इसके बाद रात दो बजे से शुरू हुई बारिश दूसरे दिन शाम चार बजे तक लगातार जारी रही। इससे किसानों को बोए गए बीज के खराब होने का डर है। किसानों का कहना है कि महंगा बीज खरीदकर बोवनी की थी, यदि बारिश से बीज खराब हुआ तो लाखों का नुकसान हो जाएगा।
मुंगावली के डिपो कॉलोनी में रहने वाले जयसिंह जादव के कच्चे मकान के ऊपर नीम का पेड़ गिर गया। इससे घर की छत पर लगी फर्सियां टूटकर अंदर गिरी जिससे दो साल की स्वाति जादव दबकर घायल हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, जहां मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया।
मुंगावली क्षेत्र में तेज व जिले में दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा, इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा और ज्यादातर लोग घरों से बाहर ही नहीं निकले। पिछले 24 घंटे में जिले के अशोकनगर शहर में 20 मिमी, चंदेरी में 26, ईसागढ़ में 13 और मुंगावली क्षेत्र में 40 मिमी बारिश दर्ज हुई। वर्ष 2011 के बाद दूसरी बार ऐसी स्थिति बनी कि जून माह में ही कई जगहों पर सूखी नदियां भर गई।
Published on:
23 Jun 2025 11:44 am