
drunk mother left child on road mp news (फोटो सोर्स- पत्रिका)
MP News: कहते हैं कि मां अपने बच्चे के लिए हर मुश्किल से लड़ सकती है, लेकिन जिले में इसके उलट मामला सामने आया है। जहां एक मां खुद अपने मासूम बच्चे को तपती सड़क पर लिटाकर चली गई। सड़क से वाहन निकलते रहे और सड़क पर पड़ा मासूम बिलखता रहा। जिसे एक बाइक सवार ने सड़क से उठाकर छाया में किया। (drunk mother left child on road)
मामला अशोकनागर जिले के बहादुरपुर कस्बे में दोपहर करीब डेढ़ बजे का है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था और बीच बाजार में नेशनल हाइवे क्रमांक 346ए पर एक महिला मासूम बच्चे को सड़क पर ही लिटाकर चली गई। करीब 35 सेकेंड तक वह मासूम सड़क पर पड़ा बिलखता रहा, जिसे एक बाइक सवार ने देखा तो बाइक रोककर उठाया और छाया में रखा। बाद में लोगों ने बच्च को थाने पहुंचाया। इससे पुलिस ने उसे परिजनों को सौंपा। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और कुछ देर में ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंदसिंह के मुताबिक महिला खैरखाड़ी गांव की है जो शराब के नशे में थी और ऑटो में बैठकर जा रही थी। ऑटो वाला उसे वहां छोड़ गया तो वह एक साल के मासूम बच्चे को सड़क पर छोड़कर ऑटो के पीछे गई और फिर थान के बाहर काफी देर हंगामा करती रही। बाद में महिला की मां व बहिन आई तो उन्हें उस बच्चे को सौंप दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम भी यह तस्दीक करने गांव भेजी है कि पता चल सके बच्चा किस स्थिति में है। टीम यह भी पता करेगी कि यदि परिजन बच्चे को नहीं रखना चाहेंगे तो उसे लाकर बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा।
Updated on:
07 Jun 2025 11:31 am
Published on:
07 Jun 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
