
mp news: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर गुमी अशोकनगर की महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। महिला को ढूंढने के लिए उसके पति व परिजन ने हर संभव कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला है। पत्नी को ढूंढते ढूंढते पति के पैरों में सूजन आ गई है और अन्य परिजन की भी तबीयत बिगड़ गई है जिसके कारण वो मायूस होकर वापस लौट आए हैं और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
अशोकनगर जिले के महूआलमपुर गांव के रहने वाले भगवान सिंह कुशवाहा, उनकी पत्नी तुरसाबाई व वृद्ध मां अपने ग्रामीण साथियों के साथ 27 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान के लिए महाकुंभ मेले में प्रयागराज गए थे। 29 जनवरी की सुबह सेक्टर 5 के झूसी इलाके से उनकी पत्नी तुरसा बाई का हाथ छूट गया। जिसके बाद उन्होंने तीन दिन तक उनकी तलाश की और वहां गुम होने की शिकायत दर्ज कराई और वापस लौटे और जिला प्रशासन से गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें- एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, मचा हड़कंप
वापस लौटने के बाद उन्हें व्हाट्सएप पर एक फोटो मिली। जिस पर महिला के गुम होने की सूचना लिखी थी तो परिजन बड़ी उत्सुकता के साथ उन्हें लेने प्रयागराज पहुंच गए, लेकिन वहां चार दिन तक दर-दर भटकने के बाद भी उन्हें तुरसा बाई की कोई जानकारी नहीं लग सकी। वृद्ध महिला को ढूंढने गए उनके बेटे जगभान ने बताया कि जब वह आठ नंबर चौकी पर पहुंचे तो वहां बोले कि हां फोटो तो यहीं का है, लेकिन आपकी शिकायत रद्द कर दी है । फिर कुछ देर बाद परिजनों से कहा कि उन्हें सुपुर्द कर दिया है। इस तरह गोल-गोल जवाब देते रहे।
यह भी पढ़ें- अंगूर गले में फंसने से बच्चे की मौत, हर कोई हैरान
Published on:
08 Feb 2025 10:04 pm

बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
