MP Weather: एमपी के अशोकनगर में इस बार मई गर्म नहीं रहा। 22 में से 18 दिन बादल छाए रहे और बारिश होती रही। किसानों को नौतपा में भी बारिश की आशंका सताने लगी है।
MP Weather: मध्य प्रदेश के अशोकनगर भीषण गर्मी का महीना कहा जाने वाला मई इस बार कम गर्म रहा। 22 दिन में से 18 दिन जिले में बादल छाए रहे और रोजाना ही बूंदाबादी हो रही है तो कई बार तेज बारिश भी हुई। इससे अब किसानों को नौतपा (Nautapa 2025) में भी बूंदाबांदी की आशंका नजर आ रही है।
पिछले वर्षों में जहाँ मई माह में तापमान 46 डिग्री से ऊपर तक पहुंच चुका था, लेकिन इस बार अब सिर्फ 21 मई को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री पहुंचा जो इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं जिले में कहीं न कहीं रोजाना ही बूंदाबांदी हो रही है। स्थिति यह है कि बुधवार गुरुवार रात करीब तीन बजे मुंगावली क्षेत्र में 20 मिनट में 12 मिमी बारिश दर्ज हुई और गुरुवार को भी दिनभर घने बादल छाए रहे। इससे दिनभर मौसम के उमस रही।
किसानों का कहना है कि इस बार ज्यादातर दिन बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने से धरती नहीं तप पाई। वहीं 25 मई से नौतपा शुरू हो रहे हैं और इस दौरान भी मौसम विभाग ने आंधी-बूंदाबांदी का अनुमान बताया है। किसानों का कहना है कि यदि तेज धूप नहीं पड़ी तो धरती नहीं तप पाएगी। तेज धूप व तपन से मिट्टी में मौजूद फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े व फफूंद नष्ट हो जाती है, लेकिन इस बार यदि मिट्टी नहीं तपी तो मिट्टी में नुकसानदायक कीड़े व फफूंद खरीफ सीजन की फसलों में नुकसान का कारण बनेगी।
दिनांक - अधिकतम - न्यूनतम