23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KYC कराने बैंक में लाइन में लगे बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, मौत

सुबह 11 बजे से KYC कराने के लिए बैंक की लाइन में लगा था बुजुर्ग, केवायसी होने से पहले ही आ गई मौत ।

2 min read
Google source verification
ashoknagar_2.jpg

अशोकनगर. मौत कभी भी आ सकती है ये बात आपने अक्सर सुनी होगी और ऐसा ही एक मामला अशोकनगर जिले के मुंगावली से सामने आया है। यहां हुई एक दर्दनाक घटना में एक बुजुर्ग की बैंक की लाइन में लगे लगे मौत हो गई। बुजुर्ग अचानक बेहोश होकर गिरा और जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया बहुत देर हो चुकी थी और उसकी सांसें थम चुकी थीं। बुजुर्ग KYC कराने के लिए बैंक आया था और उसकी मौत हार्ट अटैक से होना बताया गया है।

बैंक में लाइन में लगे लगे आया अटैक
घटना मुंगावली की SBI सिटी शाखा की है जहां सिलावन गांव का रहने वाला बृजलाल लोधी KYC कराने के लिए पहुंचा था। दस्तावेज लेकर बृजलाल सुबह करीब 11 बजे से बैंक के अंदर लाइन में खड़े होकर अपना नंबर आने का इंतजार कर रहा था लेकिन इससे पहले की उसका नंबर आ पाता मौत उस तक पहुंच गई। लाइन में खड़े-खड़े बृजलाल के सीने में अचानक दर्द उठा और वो बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा। अचानक बृजलाल के बेहोश होकर गिरते ही बैंक में हड़कंप मच गया। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- नागपुर की भाजपा नेत्री के जबलपुर से लापता होने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

महिला बैंक कर्मी की भी हुई थी मौत
बता दें कि कुछ दिन पहले भोपाल के हबीबगंज क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हुई थी और एक बैंक में महिला काम करते-करते अचानक बेहोश हो गई थी। महिला को तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। तब 40 साल की महिला की मौत का कारण हार्ट अटैक सामने आया था। कार्डियोलॉजिस्ट बताते हैं कि एक चौथाई मरीजों की हार्ट अटैक से सीधे मौत होती है। इससे बचने के लिए लक्षणों को देखकर समय रहते उपचार कराना जरूरी है।

ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान
— सीने में दर्द होना
— चक्कर आना, अचानक पसीना आना, बेचैनी महसूस करना, सिर घूमना, जी मचलाना, उलटी, पेट खराब होना
— थोड़ा टहलने पर भी पैरों में दर्द होना
— लगातार खर्राटा लेना व सोते समय पर्याप्त ऑक्सीजन न खींच पाना
— शरीर के ऊपरी भाग में यानि गर्दन, पीठ, जबड़े, भुजाओं और कंधे की हड्डी में तेज दर्द होना।
देखें वीडियो- क्या ग्राहक का खाना खा रहा है डिलेवरी बॉय ?