24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंदपुर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी का होगा भव्य स्वागत, दुल्हन की तरह सजा मंदिर परिसर

PM Modi Anandpur Dham visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आनंदपुर धाम दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पूरा मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र भव्यता से सजाया गया है।

2 min read
Google source verification
Preparations for PM Modi Anandpur Dham visit is been in last stage at ashoknagar mp

PM Modi Anandpur Dham visit: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील में स्थित आनदपुर धाम में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसा इंतजाम किया है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 2 बजे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा आनंदपुर धाम आएंगे। यहां लगभग दो घंटे के प्रवास के बाद वे वापस ग्वालियर होकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

आनंदपुर धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आनंदपुर धाम को विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर परिसर को फूलों, झालरों और रोशनी से सजाया गया है। चारों तरफ उत्सव का माहौल है, लेकिन आमजन के लिए प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि केवल कुछ चुनिंदा जिला स्तरीय पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़े- बैठक में सीएम मोहन यादव को आया गुस्सा, अफसरों से बोले- छवि सुधारें…

2700 पुलिसकर्मियों की तैनाती

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सेना के हेलीकॉप्टरों ने बुधवार को दो बार रिहर्सल की। पीएम के मंदिर तक पहुंचने की संपूर्ण प्रक्रिया का परीक्षण किया गया। एसपीजी के वाहन पहले ही आनंदपुर पहुंच चुके हैं। भोपाल से चलकर सुरक्षा से लैस वाहन ईसागढ़ होते हुए स्थल पर पहुंचे, जिनका वीडियो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।

मीडिया और आमजन को कार्यक्रम से बाहर रखा गया

इस कार्यक्रम में स्थानीय मीडिया और आमजन को बाहर रखा गया है, जिससे नाराजगी भी देखी जा रही है। जिले के मीडियाकर्मियों का कहना है कि वे शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाते हैं और स्थानीय नेताओं के कार्यक्रमों की नियमित कवरेज करते हैं, लेकिन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से उन्हें बाहर रखा जाना उनके अधिकारों का हनन है।

यह भी पढ़े- पस्त पड़ी कांग्रेस कैसे जीतेगी! जीतू पटवारी ने बताया बीजेपी को परास्त करने का मंत्र

अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

जिले के कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें मोबाइल चालू रखने के निर्देश दिए हैं। अन्य जिलों से भी पुलिसबल मंगवाया गया है। कुल मिलाकर आनंदपुर धाम को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है, जहां हर कोना सुरक्षा की निगरानी में है।

पीएम का स्वागत तैयारियों की कसौटी पर

पीएम मोदी का यह दौरा प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी दोनों है। तैयारियों में कोई कमी न रहे, इसके लिए जिला प्रशासन दिन-रात एक किए हुए है। अब सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत और आनंदपुर धाम में उनके प्रवास पर टिकी हैं।