
ashoknagar
अशोकनगर।शरीर में होने वाली
विभिन्न बीमारियों का नाड़ी परीक्षण से पता लगाने व उपचार के लिए गांव मंदिर
धर्मशाला में नि:शुल्क शिविर आयोजित किया रहा है। दिगंबर जैन महिला महासमिति द्वारा
आयोजित इस तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर में एक्यूप्रेशर, योग व रेकी पद्धति से रोगों
का उपचार किया जाएगा। पहले दिन शिविर में करीब एक सैकड़ा मरीजों का परीक्षण किया
गया।
महा समिति की अध्यक्ष इंदिरा पाली ने बताया कि चिकित्सा शिविर 2 से
4 जुलाई तक जारी रहेगी। इसमें मरीजों को सुबह योग व शाम को रेकी पद्धति से उपचार
दिया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 6.00 से 7.00 बजे तक योगासन, सुबह 8.00 से 11.00 एवं शाम
को 4.00 से 8.00 बजे तक एक्यूप्रेशर नाड़ी परीक्षण, रात में 8.00 से 9.00 बजे के
बीच रेकी की जाएगी। शिविर में मोटापा, लकवा, मधुमेह, रक्तचाप, एसिडिटी, दमा,
माइग्रेन, थाइराइड, अर्थराइटिस, सफेद दाग, साइटिका, अपेन्डिक्स, टांसिल, कमर दर्द,
घुटने दर्द एवं çस्त्रयों के प्रदर रोग का इलाज बिना ऑपरेशान के तीन दिनो तक किया
जाएगा।
शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार जबलपुर से आए
चिकित्सक डॉ. आरके जैन व डॉ. रवि मिश्रा तथा कोटा से आए डॉ. राकेश कुमार वात्सलय
द्वारा किया जा रहा है।
शिविर के पहले दिन महासमिति की पूर्व मध्यांचल
महामंत्री इंदू गांधी, ममता भारत, नंदा सोनी, ऊषा नेशनल, रीना, डिंपल, नीतू मूडरा,
मनीषा मूडरा, प्रियंका जैन, ज्योति, सरोज, प्रीति, बब्ली जैन, मीना जैन, अनीता
सोनी, संगीता जैन, सुषमा बड़जात्या, सुषमा जैन, डिम्पल और तिलकमणी आदि सदस्याएं
मौजूद रहीं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
