28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में जमने लगी बर्फ, ये सावधानियां रखना बहुत जरूरी, फोटो में देखें हालात

ठंडी हवाएं चलने से ठंड असहनीय होती जा रही है। ऐसे में गर्म कपड़ों से ढके हुए लोग भी आग जलाकर कुछ राहत की आस कर रहे हैं.

3 min read
Google source verification
एमपी में जमने लगी बर्फ, ये सावधानियां रखना बहुत जरूरी, फोटो में देखें हालात

एमपी में जमने लगी बर्फ, ये सावधानियां रखना बहुत जरूरी, फोटो में देखें हालात

अशोकनगर. मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ठंडी हवाएं चलने से ठंड असहनीय होती जा रही है। ऐसे में गर्म कपड़ों से ढके हुए लोग भी आग जलाकर कुछ राहत की आस कर रहे हैं, हालात यह है कि ओस भी बर्फ के रूप में जमने लगी है। ठंड का कहर इस मौसम के सारे रिकार्ड तोड़ता नजर आ रहा है।

न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री
हिमाचल में जारी बर्फबारी का असर जिले में ही दिख रहा है। बर्फीले क्षेत्र से आईं सर्द हवाओं से रात का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। साथ ही धूप होने के बावजूद दिन में भी सर्द हवाएं कंपकंपाती रहीं। तेज सर्दी को देख मौसम विभाग ने जिले में कोल्ड डे घोषित किया है।


सर्दी से बचने जलाए अलाव
शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी के साथ 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान एक दिन में 6.6 डिग्री सेल्सियस घट गया। इससे रात का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम रहा। साथ ही दिन में 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी सर्द हवाएं चलती रहीं, इससे लोगों को दिन में धूप होने के बावजूद भी गर्म कपड़े पहनना पड़े। वहीं शाम को साढ़े चार बजे से ही लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव जला लिए। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन जिले में ऐसी ही कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी।

पेड़ पौधों पर जमने लगी बर्फ
पेड़ पौधों पर गिरी ओस ठंड के कहर के कारण बर्फ की तरह जमने लगी है। ऐसे हालात मध्यप्रदेश के कई जिलों में नजर आए। दतिया में तापमान गिरते हुए 2.6 डिग्री सेल्सियस पर आया। न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ओस की बूंदें भी बर्फ में तब्दिल हो रही है।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
-ठंड से बचने पूरे शरीर को ढक कर रखें, अलाव जलाकर भी ठंड से अपना बचाव करें।
-ठंडी हवा ठंड बढ़ा सकती हैं, जो शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों व पुरानी बीमारियों वाले लोगों के स्वास्थ्य में नुकसान का कारण बन सकती हैं।
-अधिक समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचें, ढीले व हल्के वजन वाले कई सतह वाले ऊनी कपड़ों को पहनें। सिर, गर्दन व हाथों को ढंककर रखें।
-बच्चे व बुजुर्ग सर्दी से बचें और सुबह जल्दी उठने की वजाय धूप निकलने के बाद ही बाहर निकलें, ताकि सर्दी से बचा जा सके।
-किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि शीतलहर की आशंका को देखते हुए खेत की मेढ़ पर शाम के समय धुंआ करें, ताकि पाला की समस्या न हो।

दो दिन शीतलहर चलने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक पीके शाह के मुताबिक जिले में न्यूनतम तापमान में और गिरावट का अनुमान है, साथ ही दो दिन शीतलहर चलने का अनुमान है। वहीं पूरे संभाग में तीन दिन शीतलहर चलने व दो दिन कोल्ड डे रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर पर हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फवारी से मौसम में सर्दी बढ़ी है। हालांकि 20 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज होने का अनुमान है।

कोल्ड डे घोषित नौ घंटे 10 डिग्री से नीचे रहा पारा
सुबह साढ़े चार बजे तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और रात एक बजे से सुबह 10 बजे तक लगातार नौ घंटे तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। इससे जहां सुबह 11 बजे तक जिले में कड़ाके की सर्दी जारी रही, तो वहीं शाम को साढ़े चार बजे से फिर सर्दी तेज हो गई। न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री होने व सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम होने पर मौसम विभाग ने जिले में कोल्ड डे घोषित किया। इससे शुक्रवार-शनिवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही तो शनिवार को दिन में भी सर्दी कंपकंपाती रही।