
MP board exams: मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं (answer sheets) के मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों को इस बार छात्रों के कुछ अनोखे और मजेदार संदेश पढ़ने को मिले। कुछ छात्रों ने परीक्षकों से पास होने की गुहार लगाते हुए भावनात्मक अपीलें लिख दीं, जिससे मूल्यांकन कक्ष में ठहाके गूंज उठे।
एक 10वीं के छात्र ने अपनी अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका में लिखा, सर, तेरी कसम, मुझे फेल किया तो बुरी दुआ दूंगा।इस तरह के संदेश पढ़कर शिक्षक पहले तो चौंके, लेकिन फिर हंसने लगे।
इसी तरह, एक छात्रा ने उत्तरपुस्तिका में लिखा, मुझे पास कर देना, अन्यथा घरवाले मेरी शादी कर देंगे।परीक्षकों के मुताबिक, यह संदेश पढ़कर मूल्यांकन कक्ष में मौजूद सभी शिक्षक हंस पड़े।
एक अन्य छात्रा ने उत्तरपुस्तिका में भगवान श्रीकृष्ण को संबोधित करते हुए एक पूरी एप्लीकेशन लिख दी और अंत में हस्ताक्षर करते हुए लिखा – आपकी रुक्मिणी।
शिक्षकों का कहना है कि इस तरह के संदेश हर साल कुछ न कुछ मिलते ही रहते हैं, लेकिन इस बार छात्रों ने अपनी रचनात्मकता से सभी को चौंका दिया है। हालांकि, मूल्यांकनकर्ता इन भावुक अपीलों से प्रभावित हुए बिना उत्तरपुस्तिकाओं का निष्पक्ष मूल्यांकन कर रहे हैं।
शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि छात्रों को परीक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए और मेहनत कर पास होने की कोशिश करनी चाहिए, न कि इस तरह की भावनात्मक तरकीबों का सहारा लेना चाहिए।
Updated on:
28 Mar 2025 08:41 am
Published on:
28 Mar 2025 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
