
पैसे के बदले ट्रांसफर मामला अशोकनगर (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)
cash for transfer case: अशोकनगर में एक महिला कर्मचारी का तबादला कराने के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित बाबू ने कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय को खुली चुनौती दी है। विधायक के पीए रहते हुए उस पर आरोप लगा और कलेक्टर से शिकायत की तो उसे निलंबित कर दिया गया। लेकिन जनजातीय कार्य विभाग का बाबू अब विधायक पर निशाना साध रहा है।
कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय ने 29 मई को अपने निज सहायक मनोज कुमार नामदेव पर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की थी कि मनोज ने गुना के व्यक्ति से उसकी बहन के ट्रांसफर के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत ली। बसपा नेता बाबूलाल दैलवार के भांजे से भी रुपयों की मांग की। उन्होंने मनोज को निज सहायक पद से कार्यमुक्त भी कर दिया था। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मनोज को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और अब उसे निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर ने मनोज को 22 मई को विधायक का निज सहायक नियुक्त किया था। उसने 23 मई को ज्वॉइन किया था। सात दिन में ही विधायक ने उसे भ्रष्टाचार करने व रिश्वत लेने पर हटवा दिया। इधर मनोज मंगलवार शाम को साढ़े पांच बजे बालाजी मंदिर पहुंचा। वहां लगभग 7 बजे तक बैठा। लेकिन विधायक नहीं पहुंचे तो वापस चला गया।
मनोज ने कहा कि 'आज दिनांक 03/06/2025 दिन मंगलवार, स्थान- श्री तार शाले बालाजी मंदिर बालाजी दरबार पानी की टंकी के पास अशोकनगर में समय शाम 06 बजे आप अपनी पत्नी तथा बच्चों को लेकर मंदिर में पधारें तथा बालाजी महाराज के सामने कसम खायें कि आपने अपनी सर्विस के दौरान कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। ना ही आप पर कभी कोई कार्यवाही हुई।'
निलंबित पीए मनोज ने कहा कि 'आपने अपने विधायक कार्यकाल में विधायक निधि से या किसी भी निधि से कभी कोई कमीशन नहीं लिया ना ही किसी तरह का कोई भष्टाचार किया है। साथ ही जिन्होंने मेरी शिकायत आपसे की है। जिनका आप नाम ले रहे है वो और उनके बच्चो को भी मंदिर में लायें। वो भी कसम खायें।'
उसने आगे कहा कि 'मैं मनोज कुमार नामदेव सहायक ग्रेड 03 जनजातीय कार्य विभाग अशोकनगर अपनी पत्नी तथा दोनों बच्चों को लेकर आऊंगा। और कसम खाऊंगा, कि इस रिश्वत प्रकरण में जो आप मेरे ऊपर आरोप लगा रहें है। मैंने इसमें ना तो कोई पैसा लिया है और ना ही पैसे मांगे आपने मुझे फसाया है। आगे हम दोनों सब निर्णय श्री बालाजी महाराज पर छोड़ देते है। अब जो करेंगे वही करेंगे।'
Published on:
04 Jun 2025 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
